ब्लॉक स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन


भीनमाल। राउमावि सुरता की ढाणी में ब्लॉक स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन खंगारसिंह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीनमाल के मुख्य आतिथ्य, बाबूलाल सुथार पीईईओ भागलभीम की अध्यक्षता, राजुराम राणा पूर्व प्रधान पंचायत समिति भीनमाल, सोहनलाल पीईईओ नरता, दिनेश बालोत पीईईओ भागलसेफ्टा के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। समारोह में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले साक्षरता प्रभारियों, सर्वेयर शिक्षकों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया। ब्लॉक समन्वयक दीपसिंह देवल ने नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के बारे मे जानकारी दी। मुख्य अतिथि खंगार सिंह सीबीईओ ने अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के आयोजन की सार्थकता एवं साक्षरता के महत्व के बारे मे प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बाबुलाल सुथार पीईईओ भागलभीम ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आयोजक सीबीईओ कार्यालय एवं विद्यालय परिवार का आभार जताया। कार्यक्रम को पारसमल सांखला प्रधानाध्यापक रोडो की ढाणी, सोहनलाल बोला, पीईईओ नरता, कुम्भाराम प्रधानाचार्य राउमावि किरवाला, दिनेश बालोत, भजनलाल विश्नोई पीईईओ चाटवाडा, जयकरण खिलेरी शिक्षक संघ प्रगतिशील, महेन्द्र सिंह राव ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने तथा लाडूराम विश्नोई ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षक संघ प्रगतिशील ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर संस्था प्रधान लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित, महेन्द्रसिंह उमट, श्रवण कुमार विश्नोई, ओमप्रकाश पुनिया, देवीसिंह देवल, ठाकराराम चौधरी, शंकरलाल, खेताराम प्रजापत, पप्पुराम, जितेन्द्रसिंह देवडा, छोटुसिंह देवडा, राजेश कुमार, बुद्धाराम, कृपालसिंह देवल, मालमसिंह, बंशीलाल, जगदीश विश्नोई, विजेन्द्र कुमार, विकास कुमार, त्रिलोक जाट, नरेश कश्यप, प्रेमसिंह, सुभाष कुमार, रामसिंह सोलंकी, नारायणलाल माली एसएमसी अध्यक्ष, हेमलता चुण्डावत, किरण चौधरी, सरिता, अनुराधा सहित सैंकडों अभिभावकगण एवं विद्यार्थी मौजुद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सरुप विश्नोई वरिष्ठ अध्यापक ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!