सांचौर। विधानसभा क्षेत्र के चितलवाना खंड के अधीन वेडिया व इसके आसपास के इलाकों को राजस्थान सरकार की तरफ से एक और सौगात सुपुर्द की। श्रम एवं राजस्व राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई ने वेडिया, ग्राम पंचायत भीमगुड़ा में बिजली के 33/11 केवी जीएसएस का लोकार्पण किया। 3 करोड़ की राशि से निर्माण कार्य हुआ, जिसमे भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है। राज्यमंत्री विश्नोई ने कहा कि गांधव-बाखासर मुख्य सड़क पर स्थित वेडिया पिछले कुछ सालों से व्यापारिक दृष्टि से विकसित हुआ है व कस्बे का रूप ले रहा है। पहले ये डूंगरी जीएसएस पर जुड़ा था जिस पर ज्यादा लोड था जिसके चलते वेडिया में बिजली कटौती की बड़ी समस्या थी, लेकिन अब अलग जीएसएस के शुरू हो जाने से इस समस्या का समाधान हो जाएगा व डूंगरी जीएसएस पर भी सप्लाई बाधित नही होगी। जिसमे वेडिया, आरवा, आरवा फांटा, जानीपुरा का क्षेत्र जुड़ेगा और 11 केवी का कार्य बाकी जो पूरा होते ही रायपुरिया और भीमगुड़ा का कुछ और जुड़ेगा। ये वेडिया जीएसएस सन 2013 में कांग्रेस सरकार में स्वीकृत हुआ था परंतु सत्ता परिवर्तन होते ही भाजपा सरकार ने इसको दुर्भावनावश ठंडे बस्ते में डाल दिया, स्थानीय जनता इस जीएसएस की मांग पूर्ववर्ती सरकार में लगातार उठाती रही आखिरकार मौजूदा कांग्रेस सरकार के बनते ही इसे पुन: स्वीकृत कर समयबद्ध शुरू करवाया जिससे अब आमजन, खासकर व्यापारी, किसान भाइयों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। जीएसएस की भूमि हेतु इस गांव के दो ग्रामीण भामाशाह बनकर आगे आये जिसमें दानदाता टीकमाराम पुत्र भारमल लुखा और मेसाराम पुत्र कालूराम देवासी ने 1-1 सरकारी बीघा भूमि दान की गई। इन भामाशाओ का में दिल की गहराई से आभार प्रकट करता हूं। लोकार्पण कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि हिंदू सिंह दूठवा, ईसराराम लेघा पूर्व सरपंच, पदमाराम जाणी, नीबाराम थोरी पूर्व सरपंच, जगदीश कुराडा सेसावा, जयकिशन कड़वासरा, चंपालाल खत्री, अशौक पुगलिया, धीमाराम खीचड, भुराराम थोरी, मीरखान बलोच, भेराराम जाणी, मूबारक खां राजड़, जवानाराम जटिया, आमदखा सिपाही, सुखराम प्रजापत, दाऊद खां, धर्माराम जानी, हेमाराम जानी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।