ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब 8 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन, जरूरतमंदों को मिलेगी सुविधा


जिले में इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण का राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ

सांचौर। जिले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संकल्प कोई भूखा ना सोए को साकार करने की दिशा में जिले में रविवार को इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण की शुरुआत हुई। उपखंड की अरणाय ग्राम पंचायत में श्रम एवं राजस्व राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने फीता काटकर इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण की शुरुआत की। राज्यमंत्री विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार की इस योजना से सुविधापूर्ण वातावरण में सम्मानपूर्वक मात्र 8 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने इंदिरा रसोई योजना में परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता और स्कीम में पारदर्शिता की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंंने जनप्रतिनिधियों को भी प्रतिमाह रसोईयों में जाकर भोजन करना चाहिए ताकि गुणवत्ता की सुनिश्चितता हो सके। इससे यहां नियमित भोजन करने आने वाले लोगों का मान-सम्मान बढ़ेगा। इस अवसर पर जिला कलेक्टर पूजा पार्थ, अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत, उपखंड अधिकारी सांचौर बद्रीनारायण विश्नोई, ब्लॉक विकास अधिकारी मासिंगाराम सोलंकी, ग्राम विकास अधिकारी जयकिशन विश्नोई सहित अधिकारी-कार्मिक, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण आमजन उपस्थित रहे।

सरनाऊ और सांकड़ में इंदिरा रसोई का शुभारंभ

सरनाऊ। पंचायत समिति मुख्यालय पर में रविवार को इंदिरा गांधी योजना ग्रामीण रसोई का शुभारंभ स्थानीय प्रधान शायंति देवी विश्नोई एवं सरनाऊ सरपंच ऐलसी देवी फीता काटकर किया गया। इस दौरान विकास अधिकारी हनुमान राम ने इंदिरा रसोई का निरीक्षण कर भोजन बनाने वाले से रसोई के संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त की एवं भोजन में शुद्धता तथा स्वच्छता बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद सदस्य प्रवीण कुमार विश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई गई योजना से प्रत्येक गरीब आदमी को सस्ती दर पर भरपेट भोजन मिल सके। जितने भी लोग भोजन करना चाहे यहां पर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। भोजन करने वालों का टारगेट निर्धारित नहीं है कितनी भी मात्रा में लोग भोजन कर सकते हैं। इसी तरह ग्राम पंचायत सांकड़ में भी इन्दिरा रसोई का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल विश्नोई, पीईईओ मोहनलाल सारण, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सारण, अध्यापक महेंद्र गुलसर, राजीविका से संगीता बिश्नोई, रेखा, महेंद्र प्रजापत सहित कई जने उपस्थित रहें।

भोजन करने का समय निर्धारित रहेगा

इंदिरा ग्रामीण रसोई योजना में भोजन करने का समय सुबह 8:30 से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा तथा शाम को 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक यहां पर भोजन मिलेगा।

भोजन करने के लिए 8 रूपए में लेना होगा टोकन

इंदिरा ग्रामीण रसोई योजना में जिस व्यक्ति को भोजन करना है उसको काउंटर से 8 रूपए में टोकन खरीदना होगा उसके उपरांत उन्हें इंदिरा रसोई के जरिए भोजन मेनू में प्रति प्रति व्यक्ति 100 ग्राम दाल, सौ ग्राम सब्जी और 250 ग्राम आटे की रोटी दी जाएगी। अधिक भोजन की आवश्यकता होने पर दूसरा 8 रूपए का टोकन लेना होगा।

चितलवाना में इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण का शुभारंभ

चितलवाना। कोई भुखाए ना सोये चितलवाना इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण का शुभारम्भ श्रम एवं राजस्व राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान इंदिरा रसोई का शुभारंभ अतिथियों ने फीता काटकर किया। अतिथिगणों ने इंदिरा रसोई में बने भोजन हलवा, दाल सब्जी, पुडी का भोजन करके किया शुभारम्भ। राज्यमंत्री विश्नोई ने कहा कि राजस्थान सरकार की पहल से कोई भुखा न सोये संकल्प को साकार करने के लिए एक कदम ग्रामीण कस्बों की ओर इन्दिरा रसोई योजना चालु कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भोजन की होगी सुविधा। राव मोहनसिंह चितलवाना ने कहा कि इंदिरा रसोई योजना के तहत स्वादानुसार, सस्ता, पौष्टिक, स्वास्थ्यवर्धक भोजन उपलब्ध करवाया जायेगा। राव लोकेन्द्रसिंह ने कहा कि उपखंड मुख्यालय पर काम कराने वाले लोगों के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी जिससे कोई भुखा न सोये। इस अवसर पर विकास अधिकारी मुलेन्द्रसिंह, चितलवाना सरपंच प्रेमादेवी गोदारा, सीबीओ मंगलाराम खोखर, पूर्व सरपंच हीराराम, अशोक कुमार माली, सहायता समूह सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!