भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा आज पहुंचेगी सांचौर, पीले चावल बांट लोगों को दिया निमंत्रण


-भाजपा नेताओं ने गांव-गांव व ढाणी-ढाणी जाकर दिया न्यौता

सांचौर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे राजस्थान में चल रही परिवर्तन संकल्प यात्रा 9 सितंबर को सांचौर में पहुंचेगी और शहर के डाक बंगले में शाम 4 बजे विशाल आम सभा आयोजित होगी। परिवर्तन यात्रा को लेकर क्षेत्र में पीले चावल बांटकर यात्रा में आने के लिए न्योता दिया। जिसमे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल, जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव सहित प्रदेश एवं जिलास्तरीय नेता आम सभा को संबोधित करेंगे। परिवर्तन यात्रा का सांचौर विधानसभा का जगह-जगह पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया जायेगा। पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी ने कहा की परिवर्तन यात्रा का सांचौर विधानसभा में पहुंचे पर भव्य स्वागत किया जायेगा एवं मोटर साइकिल रैली से स्वागत किया जायेगा। परिवर्तन यात्रा को लेकर भाजपा नेता दानाराम चौधरी ने बताया की यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आम सभा में सांचौर विधानसभा से अधिक से अधिक लोग पहुंच कर आम सभा में हिस्सा लेंगे। यात्रा व्यवस्था प्रभारी सहित सभी भाजपा कार्यकर्ता उत्साह से तैयारियों में जुटे हुए है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीले चावल बांटे परिवर्तन संकल्प यात्रा का दिया न्योता

भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे राजस्थान में चल रही परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, भाजपा नेता दानाराम चौधरी सहित कई नेता गांव-गांव जाकर लोगों को पीले चावल बांट कर दे रहे न्यौता। पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी ने नेहड़ क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को परिवर्तन संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर न्यौता दे रहे है। भाजपा नेता दानाराम चौधरी ने भी कई गांवों का दौरा कर परिवर्तन संकल्प यात्रा 9 सितंबर को लेकर लोगों को पीले चावल बांट कर न्यौता दिया। वहीं कई भाजपा के नेताओं एवं पदाधिकारी ने भी गांवों का दौरा कर लोगों को कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया। संकल्प यात्रा को लेकर गांव-गांव बूथ स्तर पर पीले चावल बांटकर आमजन को यात्रा में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है।

तैयारियां पूर्ण, आज पहुंचेगी परिवर्तन यात्रा सांचौर

भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे राजस्थान में चल रही परिवर्तन संकल्प यात्रा 9 सितंबर को सांचौर पहुंचेगी तथा शहर के नेशनल हाइवे पीडब्ल्यूडी डाक बंगला परिसर में आम सभा भी आयोजित की जाएगी। वहीं परिवर्तन यात्रा के सांचौर पहुंचने पर जगह-जगह पर स्वागत किया जायेगा एवं मोटर साइकिल रैली निकाली जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!