खेलों में धैर्य और अनुशासन ही जीत की पूंजी है : राज्यमंत्री


67 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बास्केट बॉल का राजमंत्री बिश्नोई ने किया उद्घाटन

चितलवाना। शिक्षा विभाग राजस्थान बीकानेर द्वारा आयोजित 67 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयी 17 व 19 वर्षीय आयुवर्ग छात्र छात्रा बास्केट बॉल प्रतियोगिता 8 सितंबर से 12 सितंबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टांपी में सुखराम विश्नोई मंत्री राजस्थान सरकार के मुख्य आतिथ्य, हिंदूसिंह चौहान प्रधान प्रतिनिधि की अध्यक्षता एवं मफाराम माली सरपंच टांपी, मूलसिंह चौहान अध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. टांपी, मेवाराम देवासी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चितलवाना, राणाराम पूर्व सरपंच, मनोहर सिंह टांपी, तेजाराम पीईईओं दूठवा के विशिष्ठ आतिथ्य में उद्घाटन संपन्न हुआ। जिसमें जिले की कुल 18 टीमों छात्र छात्रा के 182 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता सचिव रविन्द्र कुमार सैनी टांपी ने बताया कि इस कार्यक्रम में गांव के गणमान्य नागरिकों राणाराम माली, चेनाराम देवासी, रवजीराम, चिमनाराम जाखड़, मसराराम पुरोहित, ललित खत्री, नवसिंह, अर्जुनराम, लीलाराम सहित बड़ी तादाद में ग्रामवासी एवं भामाशाह भी उपस्थित रहे। साथ ही ब्लॉक खेल प्रभारी रामकिशन डारा, प्रतियोगिता संयोजक पीरसिंह चौहान व शा शि सेसावा के साथ निर्णायक, दल प्रभारियों सहित पीईईओं क्षेत्र के संस्था प्रधान एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। मंत्री बिश्नोई ने कहा कि जीवन में धैर्य और अनुशासन से ही व्यक्ति सफल हो पाता है और खेलों में भी धैर्य और अनुशासन ही जीत की पूंजी है। एक अच्छा खिलाड़ी खेल में आई हुई कठिनाईयों से उभरकर जीत का वरण करता है और ऐसे ही जीवन में खेलों जैसी जीवटता रखने वाला व्यक्ति कभी हारता नहीं। खेल के अभ्यास से मनुष्य का चारित्रिक और आध्यात्मिक विकास भी होता है। उन्होंने खिलाडिय़ों, निर्णायकों एवं दल प्रभारियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के साथ साथ भामाशाहों द्वारा तमाम खिलाडिय़ों एवं स्टाफ हेतु की गई व्यवस्था के लिए भी धन्यवाद ज्ञापित कर बधाई दी और कहा कि भाग्यवान को ही इस प्रकार के शानदार आयोजन करने का अवसर मिलता है। सभी खिलाडिय़ों को अच्छे खेल के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन हनुमान कुराड़ा ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!