राज्य स्तरीय कलबी समाज भविष्य ज्ञान ज्योति प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन


परीक्षा राज्य के आठ जिलों में 43 विभिन्न परीक्षा केंद्र पर आयोजित हुई, सांचौर परीक्षा केंद्र पर कुल 820 परीक्षार्थियों ने भाग लिया

सांचौर। स्थित संत श्री किशनारामजी महाविद्यालय में समाज के युवाओं के सर्वांगीण विकास व मानसिक विकास हेतु प्रतिभाओं को तरासने के लिए संत श्री राजाराम जी भविष्य ज्ञान ज्योति फाउंडेशन के तत्वावधान में राज्य स्तरीय कलबी समाज भविष्य ज्ञान ज्योति प्रतिभा खोज परीक्षा 2023 का आयोजन किया गयाप्रतियोगिता में कलबी समाज के विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, कलबी समाज भविष्य ज्ञान ज्योति फाउंडेशन का आयोजन सुबह 11:00 हुआ जिसका समापन दोपहर 1:30 बजे हुआ परीक्षा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने अपने हुनर के अनुरूप पेपर हल किया हालांकि पेपर विद्यालय व महाविद्यालय दोनो अलग-अलग स्तर के बनाए गए।ब्लॉक समन्वयक रमेश चौधरी पथमेड़ा ने बताया कि विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर सांचौर परीक्षा केंद्र पर कुल 820 परीक्षार्थियों ने भाग लिया यह परीक्षा राज्य के आठ जिलों में 43 विभिन्न परीक्षा केंद्र पर आयोजित हुई जिसमें 7244 परीक्षार्थियों ने भाग लिया इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी जिला स्तर व राज्य स्तर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगे और अंतिम रूप से चयनित विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग व उच्च अध्ययन हेतु संत श्री राजारामजी भविष्य ज्ञान ज्योति फाउंडेशन द्वारा छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक संबलन प्रदान किया जाएगा साथ ही जिला कॉर्डिनेटर मालाराम चौधरी हेमागुडा ने जानकारी देते हुए बताया कि कलबी समाज भविष्य ज्ञान ज्योति राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 6 जिलों जालौर जोधपुर बाड़मेर पाली सिरोही एवं जयपुर के 43 परीक्षा केदो पर एवं सांचौर जिले के पांचला, कीलवा, भादरूणा, रानीवाड़ा, मालवाड़ा आर में निर्धारित एक ही समय पर आयोजित हुई ।कैरियर गाइडेंस सेमिनार आयोजित परीक्षा के पश्चात कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन रूडाराम देवासी के मुख्य अतिथि एवं एडवोकेट जोधाराम चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों व प्रबुद्ध जनों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रूडाराम देवासी प्रधानाचार्य हाड़ेतर द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि सही समय पर अपना लक्ष्य तय करके उसे पाने के लिए अथक परिश्रम करना चाहिए तथा जब तक किसी भी कार्य की वजह व लक्ष्य निर्धारित नहीं होता तब तक कार्य करने की इच्छा शक्ति जागृत नहीं हो पाती विद्यार्थियों को सोशल मीडिया से दूरी बनाकर योग्यता के अनुसार अपना लक्ष्य निर्धारित करके अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए। केरियर के बारे में प्रधानाचार्य प्रभुराम चौधरी ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी व विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया गया गत वर्ष ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थियों को प्रशसति पत्र व भामाशाह आर सी हॉस्टल द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मंच संचालन जवाराम चौधरी गोलासन द्वारा किया गया।इस दौरान शिक्षण संस्थान सचिव दजाराम चौधरी कारोला, हरिराम चौधरी, रावताराम चौधरी, तुलसाराम, प्रताप चौधरी, मदन चौधरी सहित समाज के कर्मचारी व शिक्षाविद उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!