दीपदान कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया गया प्रेरित


जालोर। जिले में विधानसभा आम चुनाव-2023 के संबंध में स्वीप गतिविधियों के तहत मंगलवार को सायंकाल उपखण्ड, तहसील व ग्राम पंचायत स्तर पर दीपदान कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।स्वीप के तहत मंगलवार को सायला व भीनमाल उपखण्ड मुख्यालय पर दीपदान के माध्यम से 25 नवंबर को मतदान करने का संदेश दिया गया। रिटर्निंग अधिकारी कुसुमलता चौहान के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत आरओ ऑफिस आहोर, पावटा, भूति व ऊण में दीपदान के माध्यम से जागरूक किया गया। भीनमाल ब्लॉक के बोरटा, सायला ब्लॉक के रेवतड़ा, उनड़ी, जालमपुरा, बोरवाड़ा, लोदराऊ में भी रात्रि चौपाल के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्रामवासियों द्वारा दीप जलाकर लोकतंत्र के महापर्व में हर मतदाता की भागीदारी का संदेश दिया गया।

रात्रि चौपाल में मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाकर किया जागरूक

वही रामसीन में आयोजित रात्रि चौपाल के माध्यम से रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा ग्रामीणों को मतदान की शपथ दिलाकर लोकतंत्र में मतदान का महत्व समझाया गया। 

तख्ती के माध्यम से दिया मतदान का संदेश

स्वीप के तहत मंगलवार को आहोर विधानसभा क्षेत्र के सनवाड़ा ग्राम में महिलाओं द्वारा तख्ती पर मतदान का संदेश लिखकर मतदान के लिए जागरूक किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!