जाट समाज में आयोजित हुई बैठक, 11 नवंबर को बुलाई बड़ी बैठक


सांचौर। शहर के पीडब्ल्यूडी रोड़ स्थित श्री बलदेव राम मिर्धा जाट समाज सेवा संस्थान में आप बैठक आयोजित हुई। बैठक में सांचौर विधानसभा क्षेत्र के सभी गावो से बुद्धिजीवी लोगो ने भगा लिया। वर्तमान विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक में राजस्थान जाट महासभा के नवीन जिला अध्यक्ष गणपत सिंह आसू, युवा परकोष्ठ के अध्यक्ष गणेश गोदारा एवम भीनमाल जाट समाज के उपाध्यक्ष वीरामाराम जानी का स्वागत अभिनंदन समारोह संपन्न हुआ। बैठक में वर्तमान विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई की किस पार्टी को समर्थन देना है और किन किन मांगो के साथ समर्थन देना है। जिस पर जाट समाज के दर्जनों बुद्धिजीवी लोगो ने अपनी अपनी राय दी। जिस पर समाज में चुनावी कमेटी बनाई गई। जिस कमेटी में सांचौर विधानसभा क्षेत्र के सभी गावो से प्रतिनिधि चुन कर लिए गए। आगामी 11 नवंबर तक यह कमेटी क्षेत्र में तमाम जाट समाज के लोगो से राय लेकर 10 नवंबर को रिपोर्ट पेश करेगी। जिसके बाद उक्त कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर जाट समाज की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।श्री बलदेव राम मिर्धा जाट समाज अध्यक्ष लक्ष्मण राम सारण ने कहा कि सांचौर विधानसभा क्षेत्र में जाट समाज को दोनो बड़ी पार्टियां अहमियत नहीं दे रही है जिसके कारण जाट समाज को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। आज बैठक में कमेटी गठित की गई है जो रिपोर्ट देगी उस आधार पर समाज की 11 नवंबर की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान राजस्थान जाट समाज जिला अध्यक्ष गणपत सिंह चौधरी, युवा अध्यक्ष गणेश गोदारा, पूर्व संस्थान अध्यक्ष जलाराम पुनिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देराज जानी, रामलाल सारण कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष पन्नाराम ताडा, रमेश जाखड़ डूंगरी, पूर्व सचिव रामचंद्र जाखड़, चोखाराम राम लेगा अध्यक्ष जाट समाज डूंगरी एवम जाट समाज के समस्त पदाधिकारी सहित सैकड़ों जाट समाज के लोग मौजूद रहे। 

आज की बैठक में हुआ अहम निर्णय

बैठक में सभी की राय के आधार पर समाज द्वारा एक कमेटी गठित की गई एवम कमेटी की रिपोर्ट व आगामी बैठक से पहले जाट समाज का एक भी व्यक्ति किसी भी उम्मीदवार के समर्थन में नहीं जायेगा और ना ही किसी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार प्रसार करेगा। 

यह थे मौजूद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!