आपसी समन्वय के साथ कार्य कर योजनाओं की क्रियान्विति सुनिश्चित करें : जिला कलक्टर


जिला कलक्टर ने विभिन्न योजनाओं के संबंध में वीसी के माध्यम से ली बैठक

जालोर 23 अगस्त। जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में बुधवार को डीओआईटी सभागार में राजस्थान मिशन-20230 अभियान, इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना, राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेल-2023, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना व इंदिरा रसोई योजना-ग्रामीण के संबंध में अधिकारियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने योजनाआें की प्रगति के संबंध में समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की क्रियान्विति सुनिश्चित करें। उन्होंने ‘‘राजस्थान मिशन-2023 अभियान’’ के संबंध में जानकारी देते हुए आगामी गतिविधियों के आयोजन के संबंध में आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जिले में चल रहे राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए 1 से 6 सितम्बर तक आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान खेल सामग्री, शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति, खेल मैदान सहित आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करने के साथ ही समय पर सूचनाओं को पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए आयोजित शिविरों में लाभार्थियों के लिए बैठक व पेयजल, शिविर समय सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए प्रथम चरण में चयनित पात्र परिवारों को अधिक से अधिक स्मार्ट फोन वितरण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए योजना के तहत जिले की समस्त उचित मूल्य दुकानों पर पंजीकृत पात्र परिवारों को तेल पाउच व फूड पैकेट वितरण करने के निर्देश दिए साथ ही योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों द्वारा नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जावें। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के वार्षिक सत्यापन पर जानकारी लेते हुए सत्यापन कार्य जल्द पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की प्रगति के संबंध में जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने की बात कही। उन्होंने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इंदिरा रसोई केन्द्रों के लिए स्थान चिन्हीकरण व आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र सिंह, नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर, सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार सुनील वीरभान, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी भैराराम चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सुभाष मणि, जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश बारिया, राजीविका की डीपीएम चिदंबरा परमार, रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे तथा वीसी के माध्यम से उपखण्ड अधिकारी व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!