जालोर जिले में अब तक 12755 पात्र लाभार्थियों को मिला स्मार्ट फोन


जालोर। इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत प्रथम चरण में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया स्मार्ट फोन मय कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने के लिए जालोर जिले में 10 स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अब तक 12755 पात्र लाभार्थियों को स्मार्ट फोन मय इंटनरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाई गई है। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार ने बताया कि इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के प्रथम चरण में पात्र लाभार्थियों को स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है जिसके तहत जालोर शहर में 2916, आहोर ब्लॉक में 1707, भीनमाल ब्लॉक में 2598, जालोर ब्लॉक में 1499, जसवंतपुरा ब्लॉक में 1330 व सायला ब्लॉक में 2705 चिरंजीवी परिवारों के पात्र लाभार्थियों को स्मार्ट फोन मय इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाई जा चुकी है। 

योजना के तहत जिले में 10 स्थानों पर किया जा रहा शिविर का आयोजन

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत जालोर जिले में कुल 10 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिला मुख्यालय पर नगर परिषद जालोर, श्री राजेन्द्र सूरि कुन्दन जैन राजकीय कन्या महाविद्यालय जालोर व पंचायत समिति जालोर म,ें आहोर ब्लॉक में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भाद्राजून व पंचायत समिति आहोर, जसवंतपुरा ब्लॉक में पंचायत समिति जसवंतपुरा, सायला ब्लॉक में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र जीवाणा व पंचायत समिति सायला तथा भीनमाल ब्लॉक में रा.उ.प्रा.वि.कचहरी रोड़ भीनमाल के सरस्वती हॉल व पंचायत समिति भीनमाल में शिविर का संचालन किया जा रहा है। योजना के स्मार्ट फोन उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित लाभार्थियों को पीले चावल व कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र देने के साथ ही एसएमएस द्वारा उनके मोबाईल पर शिविर स्थान व तिथि की सूचना दी जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!