सरकारी विद्यालयों में वितरित किए फलदार व छायादार पौधे, संरक्षण का दिलाया संकल्प


सांचौर। हिरण कमांडो 29 पर्यावरण एवं जीव दया संस्था राजस्थान द्वारा राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निशुल्क छायादार व फलदार पौधे वितरित कर पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम में विद्यार्थियों को जोड़कर पर्यावरण संरक्षण का अनूठा उदाहरण पेश किया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष शारीरिक शिक्षक जगदीश चंद्र साहू साऊ ने बताया कि हिरण कमांडो 29 पर्यावरण एवं जीव दया संस्था राजस्थान के सांचौर व बाड़मेर जिले के पीईईओ क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों में हर वर्ष करीब 10000 छायादार व फलदार पौधे वितरित करती है। इसी मुहिम के तहत गुरुवार को सांचौर जिले के पांच पीईईओ क्षेत्र हाडेचा, कैसूरी, जाणवी, वरनवा, दुठवा, राजकीय विद्यालयों में 363-363 जामुन के पौधे वितरित कर विद्यार्थियों को सेवा व सुरक्षा की शपथ दिलायी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाडेचा के संस्थाप्रधान रुगनाथा राम ने पौधे वितरण के समय बताया कि संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण के सहित क्षेत्र में किया जा रहा सहयोग आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही कारगर साबित होगा। वरनवा संस्था प्रधान कालीचरण बोहरा ने बताया कि पर्यावरण के प्रति सबको आगे आकर के मुहिम चलानी चाहिए। इस दौरान शारीरिक शिक्षक प्रवीण खिलेरी, मनोहर गोदारा हेमागुड़ा, राजूराम खिलेरी सांकड़, भंवरलाल खिलेरी सांकड़ व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे एवं छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!