आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए बीस सूत्री कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण- डॉ. चन्द्रभान


बीसूका की प्रथम स्तरीय समिति व फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जालोर 24 अगस्त। राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने कहा कि गरीबी हटाने, वंचित तबके के लोगों का आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए बीस सूत्री कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण है। राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम व फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में बीसूका के उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने कहा कि बीसूका से देश में गरीबी कम हुई है वही पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, आवास व विद्युत सहित मूलभूत सुविधाआें का लाभ आमजन को मिल पाया है। डॉ. चन्द्रभान ने कहा कि वर्तमान में बीस सूत्री कार्यक्रम को मजबूत करके ही समाज के वंचित व नीचले तबके के लोगों के जीवन स्तर को सुधारा जा सकता है। उन्होंने बीस सूत्री कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम गरीब की मदद एवं गरीब की सेवा करने का महत्वपूर्ण माध्यम है तथा इसके क्रियान्वयन में राजस्थान राज्य सदैव अग्रणी रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना व जल जीवन मिशन के तहत आवास व पेयजल कनेक्शन सुविधा उपलब्ध करवाये जाने की बात कही। डॉ. चन्द्रभान ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से कहा कि महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल, सीएचसी-पीएचसी व इंदिरा रसोई केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें ताकि योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग से आमजन को व्यापक लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि एनीमिया मुक्ति के लिए विशेष प्रयास करने के साथ ही कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों का सर्वे कर उनकी देखभाल सुनिश्चित करते हुए उन्हें बेहतर स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध करवाया जावें। बीसूका के उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना, किसान मित्र योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, पालनहार योजना, राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्यम प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना, इंदिरा रसोई योजना, काली बाई भील मेधावी योजना, देवनारायण स्कूटी वितरण योजना सहित अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र सिंह ने जिले में बीस सूत्री कार्यक्रम व फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति से अवगत करवाया। बैठक में एमजीनरेगा, राजीविका समूह का गठन, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, संस्थागत प्रसव एवं टीकाकरण, वृक्षारोपण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा विद्युत व कृषि विद्युत कनेक्शन के संबंध में संबंधित अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से आवश्यक जानकारी दी। इस अवसर पर बीसूका जिला स्तरीय समिति के उपाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, राज्य भूदान बोर्ड के सदस्य नैनसिंह राजपुरोहित, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, सवाराम पटेल, बीसूका समिति के सदस्य जोगाराम मीणा सहित जिला स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के अन्य सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!