स्काउट गाइड गतिविधि के माध्यम से हम समाज में मानवीय मूल्य को स्थापित कर सकते हैं : विश्नोई


सांचौर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय के तत्वाधान में स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन मुख्य अतिथि रामेश्वरी विश्नोई प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, डॉ. प्रवीण पंड्या पीईईओ गोलासन, वरिष्ठ स्काउटर दयालचन्द सुथार, रूड़ा राम देवासी पीईईओ हाड़ेतर, सुरेंद्र बिश्नोई ग्लोबल कॉलेज डेडवा ने ध्वजारोहण किया। रामेश्वरी विश्नोई प्रधानाचार्य ने बताया कि ही यूसीईओ एवं प्रधानाचार्य होने के नाते अधिक से अधिक बालिकाओं को गाइड, रेंजर और बुलबुल के ग्रुप में जोडऩे का प्रयास करेंगे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए पूनमाराम विश्नोई पीईईओ हेमागुड़ा ने बताया कि स्काउट गाइड गतिविधियों के माध्यम हम समाज में मानवीय मूल्य को स्थापित कर सकते हैं। रूड़ा राम देवासी पी ई ई ओ हाड़ेतर ने बताया कि विद्यालयों में गुणात्मक शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए सह शैक्षिक गतिविधि आवश्यक होती है। जिसमें कब, बुलबुल, स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर की गतिविधि समाज के अंदर फेलती हुई नशा प्रवृति, चोरी, व्यभिचार आदि सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए अति आवश्यक है। दयाल चंद सुथार ने स्काउट गाइड को आशीर्वाद दिया एवं कहा कि आजीवन स्काउटिंग से जुड़े रहना। सुरेंद्र विश्नोई निदेशक ग्लोबल कॉलेज डेडवा ने बताया कि हम सभी महाविद्यालय संचालक सभी महाविद्यालयों में रोवर-रेंजर का सुचारु रुप से संचालन करेंगे। स्काउट गाइड गतिविधियों के लिए हम हर समय तक पर रहेंगे। अतिथियों का स्काउट्स स्कार्फ पहनाकर कर स्वागत किया। सर्वप्रथम प्रात: सर्वधर्म प्रार्थना डॉक्टर उदा राम खिलेरी के नेतृत्व में की गई जिसमें सभी धर्मों के उपस्थित स्काउट गाइड द्वारा बोली। शिविर संचालक धीरा राम पुरोहित एवं मनजी राम राणा ने शिविर भाग लेने वाले सभी स्काउट गाइड आगामी दिनों में जांच शिविर में भाग लेंगे। तत्पश्चात राज्य पुरस्कार के लिए सफल स्काउट गाइड की अभिशंषा की जाएगी। स्थानीय संघ सचिव लादूराम भादू ने बताया कि नवगठित जिले सांचौर में वाले स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर स्काउट भवन सांचौर में पहली बार हुआ। जिसमें विधायक मद से स्काउट भवन बेहद उपयोगी रहा। इसके लिए स्काउट संगठन परिवार सुखराम विश्नोई श्रम एवं राजस्व मंत्री राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त करता है। साथ ही फर्नीचर के भामाशाह डॉ अशोक तलेसरा द्वारा की गई धन्यवाद दिया। रात्रि को शिविर वालों कार्यक्रम रघुनाथा राम प्रधानाचार्य हाडेचा, देवीलाल सारण, प्रधानाचार्य मालवाड़ा की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर स्थानीय संघ चितलवाना के पूर्व सचिव डॉक्टर उदाराम खिलेरी, सचिव देरामाराम, चेलाराम, हरिराम हाडेचा, कानाराम पुर, हरिराम डारा कूड़ा, लालाराम मेघवाल केरिया, भेराराम मांजू दाता, जीवाराम देवासी, भारती सोनी टॉपर्स स्कूल, नीतुसिंह डिवाइन स्कूल, सरस्वती सुथार, चेनाराम विश्नोई, भरत कुमार, मनीष धोरल धानता, घमंडा राम, दिनेश कुमार पंवार, रघुनाथाराम सऊ, किशनाराम सहित बड़ी संख्या स्काउटर, गाइडर, शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!