जालोर। जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलो में विजेता टीमों के खिलाडी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में भाग लेंगे। जयपुर ओलम्पिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को ट्रेक-सूट खेल विभाग द्वारा प्रदान किये जा रहे है जिसका विमोचन मंगलवार को जिला कलक्टर निशांत जैन को किया।जिला कलक्टर निशान्त जैन ने खेल व खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार को आवश्यक बताया। इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस सहायक कलक्टर दिव्यांशु सिंह, नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर, जिला खेल अधिकारी ओम प्रकाश बारिया व जिला स्टेडियम प्रभारी रतनसिंह मण्डलावत उपस्थित रहे।
मिलेगा मेडल व ट्रॉफी
जिला स्तरीय प्रतियोगिया में विजेता व उपविजेता टीम के खिलाडियों को मेडल व ट्रॉफी से समापन समारोह में अतिथियों द्वारा नवाजा जाएगा। समापन समारोह 6 दिसंबर बुधवार को प्रातः 9.30 बजे जिला स्टेडियम में आयोजित होगा।
अंतिम दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी खेलो में दम खम दिखा कर जीत दर्ज की। ओलंपिक खेलों के जिला प्रभारी रतन सिंह मण्डलावत ने बताया कि मंगलवार को क्रिकेट महिला वर्ग में जसवन्तपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए जिसमें उर्मिला ने 75 रन बना कर टीम का बड़ा स्कोर बनाने में मुख्य भूमिका निभाई। पुरुष वर्ग में सायला व आहोर का फाइनल मैच हुआ जिसमें सायला विजय रहा।इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी ओम प्रकाश बारिया, कार्यालय प्रभारी जबर सिंह देवड़ा बिठन, अर्जुन सिंह देलदरी, दलपत सिंह आर्य, नरेश मालवीय, चंदन सिंह चंपावत, दौलाराम रांगी, जीवाराम मीणा, ताहिर सम्मा, जसवंत सिंह उदावत, रूपसिंह राठौड नारणावास, उदय सिंह, महिपाल सिंह करणोत, हिम्मत सिंह, जोगसिंह, नूर मोहमद, असलम खान, आरिफ खोखर, भगवत सिंह राठौड़, पूरण सिंह, लादू राम जीनगर, महावीर सिंह, ओमप्रकाश, दिनेश गर्ग, रमेश दहिया व नेनमल इत्यादि उपस्थित रहे।
यह रहे पहले पायदान पर, राज्य स्तर पर दिखाएंगे दम खम
पुरुष वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सायला, टेनिसबॉल क्रिकेट में सायला, कब्बडी में आहोर, फुटबॉल में भीनमाल 565, शूटिंग बॉल में आहोर, बास्केटबॉल में जालोर 578, एथलेटिक्स 100 व 400 मीटर दौड़ में भीनमाल 565 तथा 200 मीटर दौड़ में जालोर 578 ने जिले में पहला स्थान हासिल किया हैं।
महिला वर्ग में ये रहे विजेता
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भीनमाल, टेनिस बॉल क्रिकेट में जसवंतपुरा, कब्बडी में भीनमाल, फुटबॉल में सायला, खो-खो में जालोर, रस्सा-कशी में आहोर, एथलेटिक्स 100 एवं 200 मीटर में जालोर 577 व 400 मीटर में जालोर 578 ने जिले में पहले स्थान पर रहे।