सांचौर जिला मुख्यालय पर शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू


सांचौर। आगामी 28 सितंबर को भगत सिंह जयंती की तैयारी को लेकर विद्यार्थियों से संपर्क किया। जयंती कार्यक्रम के संयोजक मकारम चौधरी ने बताया कि आगामी 28 सितंबर को जिला मुख्यालय पर शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती को लेकर तैयारीयां चल रही है। इसी क्रम में झाब के विद्यार्थियों से संपर्क कर भागीदारी हेतु चर्चा की। ईशराराम बिश्नोई ने बताया कि शहीद ए आजम भगत सिंह अल्प आयु में ही अन्याय, अत्याचार, गुलामी और शोषण के विरुद्ध अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते लड़ते फांसी के फंदे पर चढ़े। आजादी के बाद भी भगत सिंह के सपनों का भारत साकार नहीं हो रहा है। आज भी देश में बेरोजगारी, भूखमरी, अन्याय, अत्याचार, भ्रष्टाचार, शौषण दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है। अमीर और गरीब की खाई बढ़ती जा रही है। इस हेतु नौजवान पीढ़ी को आगे आना पड़ेगा। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विरद सिंह चौहान ने बताया कि वर्तमान में पूरे देश में भगतसिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी एक्ट को लेकर विद्यार्थी और नौजवान एक्ट को केंद्र में लागू करवाने हेतु आंदोलन की राह पर है। इस एक्ट में योग्यता के अनुसार काम और काम के अनुसार दाम, रिक्त पदों को भरना बेरोजगारों को प्रतीक्षा भत्ता तथा काम के घंटे कम करके रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध करवाना आदि प्रमुख हैं। वर्तमान में सरकारी विद्यालयों और महाविद्यालयों में रिक्त पदों को भरना, निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का समय पर वितरण, छात्रवृत्तियों का समय पर भुगतान एवं छात्रवृत्तियों की राशि को बढ़ाने आदि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया जायेगा। इस दौरान झाब क्षेत्र से बड़ी संख्या में विद्यार्थी भगतसिंह जयंती कार्यक्रम में भाग लेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!