जालोर। जिले में संचालित नगरीय निकाय से संबंधित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में सोमवार को सायंकाल डीओआईटी में सम्पन्न हुई।समीक्षा बैठक में जिले के नगरीय निकायों में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की वर्तमान प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर निशान्त जैन ने इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को दिये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए शहरी सौन्दर्यीकरण के प्रस्तावों को भी इस योजना में सम्म्लित करने की बात कही। उन्होंने इंदिरा रसोई योजना के तहत राज्य सरकार के ‘कोई भूखा न सोए’ के संकल्प के साथ योजना से लाभांवितों की संख्या बढ़ाने के साथ नये इंदिरा रसोई केन्द्रों को खोलने एवं उनकी समय-समय पर प्रभावी निरीक्षण किए जाने के भी निर्देश दिए।जिला कलक्टर ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत दिए जाने वाले विभिन्न पट्टों की समीक्षा करते हुए पात्र व्यक्ति को पट्टे प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट योजना, एनयूएलएम, पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी सहित नगरीय निकाय की योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जयलाल मीणा, नगर परिषद जालोर आयुक्त दिलीप माथुर, एनयूएलएम के नरेन्द्र परिहार सहित नगरीय निकायों के अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे एवं वीसी के संबंधित उपखण्ड अधिकारी जुड़े रहे।