रानीवाड़ा में कांग्रेस का धमचक, टिकट की दौड़ में 24 आवेदकों ने किया दावा, संगठित होकर चुनाव लड़ने की दिलाई शपथ


रानीवाड़ा। विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन को लेकर पर्यवेक्षकों की बैठके होनी शुरू हो गई है।गुरूवार को वाणीगोता रिसोर्ट में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रानीवाड़ा की ओर से संभावित उम्मीदवारों के चयन को लेकर आवेदन मांगे गए। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वरधाराम माली ने बताया कि लोकसभा प्रभारी रघुभाई देसाई और विधानसभा प्रभारी शिवप्रसाद मीणा रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट लेने के इच्व्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे। पूर्व विधायक रतन देवासी, दरगाराम पूर्व प्रधान, हरजीराम मारूवाड़ा, हरसन देवासी सामराणी, गणपतसिंह देवल, प्रधान राघवेन्द्रसिंह देवड़ा, प्रेमाराम चौधरी, राणसिंह भोमिया राजपूत, हडमतसिंह भोमिया, ओमप्रकाश मांजु, दिनेश चौधरी, हिरेन्द्र चौधरी, नाथाभाई चौधरी, रतनाराम दांतवाड़ा, मोतीराम चौधरी आजोदर, गोदाराम देवासी, कृष्ण देवासी, डॉ रमेश देवासी, सोमाराम डाडोकी, भाणाराम देवासी, विजयलक्ष्मी चौधरी, भरत सराधना, परसराम ढ़ाका, भरत मेघवाल के आवेदन एकत्रित किए गए है। माली ने बताया कि बैठक में तीन चार आवेदकों के अलावा शेष उपस्थित आवेदकों ने सर्वसम्मति से रतन देवासी में विश्वास जताकर प्राथमिकता के तौर पर उन्हे उम्मीदवार बनाया जाए। बावजूद इसके, यदि उन्हे अवसर नही मिलता है तो उनके विचार और सलाह लेकर आगे की कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि रानीवाड़ा विधानसभा का चुनाव अच्छे मतों से जीता जा सके। बैठक में विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से काफी तादात में ग्रामीणों की मौजूदगी से पूरा पंडाल खचाखच भर गया। पूर्व विधायक रतन देवासी ने अपने समर्थकों से जयकारों के नारे लगाने से मनाही करने के बावजूद नारेबाजी चलती रही। पूर्व सरपंच मेदाराम चौधरी, पूर्व पीसीसी सदस्य गणपतसिंह मालवाड़ा, पूर्व उप जिला प्रमुख मूलाराम राणा, मांगीलाल गुलशर, भीखाराम पूर ने संबोधित किया। लोकसभा पर्यवेक्षक देसाई ने कहा कि कांग्रेस संगठन में सभी को अपनी बात रखने का अवसर दिया जाता है। आप सभी के प्राप्त आवेदनों को प्रदेश और केन्द्र समितियों को भेज दिया जाएगा। सभी संगठित होकर चुनाव लडेंगे तो जीत निश्चित है। विधानसभा प्रभारी शिवप्रसाद मीणा ने भी संबोधित किया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!