इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना शिविर का किया अवलोकन


आहोर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अभिनव पहल इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना से महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने व आधुनिक तकनीकी युग से जोडऩे के उद्देश्य से आयोजित पंचायत समिति आहोर शिविर का जायजा जिला संगठन मंत्री वीरेंद्र जोशी, मंडल अध्यक्ष आहोर जोगेंद्र सिंह, राजीव गांधी युवा मित्र कानाराम सिंघल ने किया। शिविर में वीरेंद्र जोशी ने अवलोकन करते हुए शिविर में आमजन की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया। लोगों से संवाद करते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताया। राजीव गांधी युवा मित्र कानाराम सिंघल ने लाभार्थियों के आवेदन पत्र तैयार करवाते हुए लाभान्वित करवाया एवं सिंघल ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी एप के माध्यम से जानकारी मिलेगी लाभार्थी घर बैठे आवेदन कर सकेंगे समेत राज्य सरकार के एप को डाउनलोड करवाएं। इस दौरान सुरेश कुमार देवासी आहोर, रमेश कुमार प्रजापत, प्रवीण कुमार सेन समेत लाभार्थी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!