अंबेड़कर सेवा समिति के द्वारा विद्यार्थियो को निशुल्क शिक्षण करवाने की शुरुआत
सांचौर। न प्रसिद्धि पाने की चाह और न ही किसी प्रकार का स्वार्थ। मकसद है तो समाज व देश के लिए कुछ करने का। इस उद्देश्य से बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का अलख जगा रहा है। अम्बेडकर सेवा समिति द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की है। अंबेड़कर सेवा समिति के द्वारा रैगर समाज सभा भवन रामदेव कॉलोनी में अम्बेडकर शिक्षण संस्थान में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियो को निशुल्क शिक्षण करवाने की शुरुआत की गई। साथ ही समाज की बैठक आयोजित हुई। जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षण की सुविधा दी जाएगी। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा अस्त्र है जिससे जीवन की बुलंदियों को छुआ जा सकता है। यहां पढऩे वाले छात्रों को पठन-पाठन की सामग्री भी उपलब्ध जा रही है। छोटे-छोटे बच्चे शिक्षा पाने के लिये उतने हीं इच्छुक है, लेकिन उचित सुविधा नहीं मिलने के कारण बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। जिसे बाद समाज के लोगों के साथ मिल कर निशुल्क शिक्षा देने की पहल की। निशुल्क कोचिंग संस्थान की शुरुआत की गई। इस दौरान डॉ. सुरेश सागर अध्यक्ष अम्बेडकर सेवा समिति, नेमीचंद खोरवाल जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा, चतुरमल जीनगर, खेमाराम वांसीवल, भीखाराम खोरवाल, अशोक चौहान सहित समाज के गण मान्य नागरिक एवं युवा टीम उपस्थित रहे।