जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न


जालोर 31 अगस्त। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला स्तर पर जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की 24वीं बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में एफटीके के माध्यम से जल नमूना परीक्षणों की संख्या को बढ़ाया जावें इसके लिए कार्मिकों को प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला प्रयोगशाला में नमूनों की जांच एवं जांच उपरांत प्राप्त परिणामों के अनुरूप उपचार की व्यवस्था किए जाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पाबंद किया। जिला कलक्टर ने जालोर जिले में चल रहे नर्मदा परियोजना के कार्यों की ग्रामवार प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश देते हुए जिले में नल कनेक्शन से वंचित परिवारों को योजना बनाकर शीघ्र ही नल कनेक्शन से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव एस.बी.बैरवा ने जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत एफएचटीसी की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए जानकारी दी की ओटीएमपी के अंतर्गत संपूर्ण आहोर के हर घर को नल से जोड़ने के लिए कार्य योजना बनाकर संशोधित  टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने बताया कि जालोर जिले में मेजर प्रोजेक्ट के अतिरिक्त परियोजनाओं के अंतर्गत कुल 12730 नए नल कनेक्शन जल जीवन मिशन मे किए गए हैं।नर्मदा परियोजना के अधिशासी अभियंता आशीष द्विवेदी ने जानकारी दी कि एफआर  प्रोजेक्ट की प्रक्रिया पूर्ण होते ही जालोर जिले के आहोर पंचायत समिति के 100, सायला के 70 व जालोर के 25 गांवों में हर घर नल कनेक्शन की गति बढ़ जाएगी। बैठक में जानकारी दी गई कि आईईसी गतिविधियों के अंतर्गत जिले में 761 स्कूलों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। नुक्कड़ नाटक व स्कूल रैली आदि के माध्यम से भी जागरूकता का कार्य किया जा रहे हैं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की गुणवत्ता की जांच की जा रही है जिसमें फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से आहोर पंचायत समिति में 1038 जालोर में 660 जसवंतपुरा में  628 सायला में 1165 भीनमाल में 517 सैंपल की जांच की गई है। जिले की प्रयोगशाला में 843 केमिकल एवं 1787 विक्ट्रीलॉजिकल जांच की गई है। हर गांव से पांच महिलाओं को मौके पर पानी के जांच करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।बैठक में जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील रतनानी, आईडब्लूएमपी  के अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार, वन विभाग के प्रकाश कुमार, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता महेश कुमार व्यास, भूजल वैज्ञानिक गणपत लाल, सहायक खनिज अभियंता राजेंद्र चौधरी, पीएचईडी खंड भीनमाल के अधिशासी अभियंता हेमंत वैष्णव, जिला सलाहकार आईईसी डॉ धर्मेंद्र दुबे, आईएसए प्रतिनिधि देवी सहाय शर्मा, जूनियर केमिस्ट लैब असिस्टेंट मोतीलाल जीनगर, सहायक अभियंता प्रोजेक्ट बी एन शर्मा, जसवंतपुरा जूनियर इंजीनियर राजकुमार खत्री सहित विभिन्न अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!