रानीवाड़ा। विधायक आपके द्वार एवं भाजपा सदस्यता अभियान – 2023” के नौवें दिन मंगलवार को करड़ा मंडल की ग्राम पंचायत सेवाडा, मौखातरा, कोटडा एवं भाटीप में अभियान की बैठकें हुई। बैठकों को सम्बोधित करते हुए रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा कि मोदीजी ने राखी के त्यौंहार पर देश की करोड़ों बहनों को बहुत बड़ा उपहार दिया है। रसोई गैस की कीमतें 200 रूपये घटाकर उज्जवला योजना धारक बहनों को कुल 400 रूपए की छूट दी है जो ऐतिहासिक निर्णय हैं, इससे करीब 33 करोड़ उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा और 14 करोड उज्जवला योजना की लाभार्थी बहनों को लाभ मिलेगा। उज्जवला योजना में 75 लाख नये गैस कनेक्शन दिए जाएंगे जो हमारी माता-बहनों के जीवन को चूल्हे के धुंए से मुक्त कराने में कारगर साबित होगा। इस ऐतिहासिक फैसले से बहुत से विपक्षी दलों के नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है क्योंकि उनको देश के गरीब, वंचित, शोषित, पिछडें और महिलाओं के निरन्तर उन्नत हो रहे जीवन से भारी ईर्ष्या हो रही है, ये वो लोग हैं जो हर चीज में भ्रष्टाचार करते थे और खुद का घर भरते थे, अब इनकी दुकानों पर मोदीजी ने ताले लगा दिए हैं। बैठक को करडा मंडल अध्यक्ष तुलसाराम मांजू, मंडल महामंत्री हेमाराम जांगू सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। बैठकों में भाजपा सदस्यता अभियान के तहत युवा मोर्चा जिला महामंत्री प्रकाश जांगू सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उपस्थित लोगों से सदस्यता फार्म भरवाकर डाउनलोड करवाए और उनका भाजपा परिवार में स्वागत किया। इस दौरान पंचायत समिति बलवंत राणा, पूर्व सरपंच हिम्मत सिंह सेवाडा, पूर्व सरपंच बाबूलाल चौधरी, युवा मोर्चा जिला मंत्री विकास सोलंकी, शक्ति केन्द्र पालक डायालाल चौधरी, संयोजक रूपाराम ढाका, सह संयोजक मनोहरलाल विश्नोई, प्रभारी देवीसिंह करडा, संयोजक मोहनलाल जांगू, सह संयोजक कैलाश विश्नोई, बूथ अध्यक्ष ताजाराम जाट, अशोक कुमार दर्जी, लादूराम सुथार, राजूराम विश्नोई, गोमाराम जाट, नारणाराम विश्नोई, मोहनलाल विश्नोई, माधाराम भील, मफतसिंह राजपूत, दीपाराम चौधरी, मदनसिंह राजपूत, नरसीराम सुथार, जगमाल मेघवाल, हमीराराम भील, नरिंगाराम पुरोहित, बाबूलाल लौहार, जोगराज सिंह राजपूत, रघुनाथराम विश्नोई, अर्जुनसिंह राजपूत, नरेश बेनीवाल, जगमालाराम विश्नोई, धूखाराम भील, पूनमाराम विश्नोई सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।