जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाए मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना की ब्लॉकवार समीक्षा कर पीएचसी व सीएचसीवार जानकारी लेते हुए वार्षिक मांग के अनुरूप उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के तहत कम प्रगति वाले स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रदर्शन सुधारने के लिए प्रभारियों को निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए योजना के तहत पंजीयन व नवीनीकरण से शेष रहे परिवारों का पंजीकरण सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने बीसीएमओ को प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए योजना में पंजीकृत परिवारों के नवीनीकरण पंजीयन के लिए घर.घर संपर्क कर लोगों को प्रेरित कर योजनाओं से जोड़ने को लेकर विस्तृत निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ को चिरंजीवी योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का नियमित रिव्यू करते हुए जिले में प्रभावी मॉनिटरिंग करने की बात कही।उन्होंने टीआईडी जनरेशन एवं भुगतान क्लेम के संबंध में जिले की प्रगति देखी तथा माहवार लक्ष्यानुरूप कार्य करते हुए उपलब्धि अर्जित करने की बात कही। उन्होंने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए टीबी मुक्त राजस्थान अभियान के द्वितीय चरण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की समीक्षा कर बकाया प्रकरणों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।उन्होंने टीकाकरणए सघन मिशन इंद्रधनुषए जननी सुरक्षा योजनाए राजश्री योजनाए एनीमिया मुक्त जालोर अभियानए परिवार कल्याण में किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
4 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने 4 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्ययोजना बनाकर जिले में 1 से 19 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों एवं किशोरों को कृमि नियंत्रण दवाई की खुराक देने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉण् रमाशंकर भारतीए पीएमओ डॉण् पूनम टांकए बीसीएमओ डॉण् भजनाराम विश्नोईए एनएचएम डीपीएम चरण सिंह सहित ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारीए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।