ओलंपिक खेलों से आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बढ़ा : पुखराज पाराशर


राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ
जालोर। जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेलेगा राजस्थान.जीतेगा राजस्थान एवं हिट राजस्थान.फिट राजस्थान के संकल्प के साथ राज्यभर में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन हो रहा है। इन खेलों के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। वही स्वास्थ्य के साथ.साथ आपसी सौहार्द व भाईचारा बढ़ेगा। जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर शुक्रवार को शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में जालोर जिले के राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग के लोगों को लाभांवित किया जा रहा है तथा हर क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित हो रहे है। उन्होंने कहा कि राज्यभर में 11252 ग्राम पंचायत एवं 538 नगरीय निकायों में लगभग 59 लाख पंजीकृत खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने इन खेलों में वृद्ध महिलाओं के उत्साह व उमंग को प्रशंसनीय बताया। जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर निशान्त जैन ने कहा कि जिले में गत वर्ष राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ था। इसी कड़ी में इस वर्ष शहरी निकायों में भी इन ओलंपिक खेलों का आयोजन हो रहा है। उन्होंने पूर्व में जालोर जिले की कबड्डी की धोती.कुर्ता टीम के राज्यभर में प्रदर्शन को प्रशंसनीय बताया। प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर के पश्चात् ब्लॉक स्तर पर विजेता टीमें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत कर रही हैं। वही नगरीय निकायों में कलस्टर स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता टीमें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। इन 6 दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान कबड्डीए वॉलीबॉलए फुटबॉलए टेनिस बॉल क्रिकेटए खो.खोए बास्केट बॉलए एथलेटिक्सए व रस्सा.कशी की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम में अतिथियो ने ध्वजारोहण कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का विधिवत आगाज किया वही प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ भी ली। समारोह के दौरान महात्मा गांधी अग्रेजी विद्यालय जालोर की बालिकाओं ने ष्ष्रंगीलो सावन आयो रेण्ण्ण्पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। वही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप चौक जालोर की बालिकाओं ने राजस्थानी लोक नृत्य ष्ष्जल जमना रो पानीण्ण्ण्ण् गीत पर नृत्य राजस्थान संस्कृति की झलक बिखेरी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आहोर रोड़ जालोर की बालिकाओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेनए बीसूका की जिला स्तरीय समिति के उपाध्यक्ष भंवरलाल मेघवालए राज्य भूदान बोर्ड के सदस्य नैनसिंह राजपुरोहितए पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि पुखराज पाराशर ने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के उद्घाटन की विधिवत् घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान जिला क्रीड़ा परिषद सदस्य सरोज चौधरीए रामाराम चौधरीए सुष्मिता गर्गए दलपतसिंह आर्यए छगन आर्य व पुखराज मेघवाल का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन नरपत आर्यए नूर मोहम्मद व निशा कुट्टी ने किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कंवरलाल सोनीए जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवीए जालोर विकास अधिकारी भोम सिंह इंदाए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भैराराम चौधरीए जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश बारियाए जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक अधिकारी श्रीराम गोदाराए नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुरए जिला स्टेडियम प्रभारी रतनसिंह मण्डलावतएए डॉण् भरत मेघवालए जुल्फिकार अलीए सवाराम पटेलए विरेन्द्र जोशीए दीपक थांवलाए भोमाराम मेघवालए बसंत सुथारए मिश्रीमल गहलोत सहित खेलप्रेमीए खिलाड़ी व आमजन उपस्थित रहे।

आहोर व सायला की टीम के बीच खेला गया रस्सा.कशी का उद्घाटन मैच

जिले में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता की उद्घाटन मैच आहोर व सायला की महिला टीमों के बीच हुआ। प्रारंभ में अतिथियों ने दोनों टीमों का परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन मैच के दौरान पारंपरिक परिधान पहने आहोर ब्लॉक की टीम विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। रस्सा.कशी मैच के दौरान आहोर ने सायला को 2.0 से शिकस्त दी।

रस्सा.कशी मुकाबलों में आहोर विजेता व जालोर टीम रही उप विजेता

उद्घाटन मैच में सायल को 2.0 से शिकस्त देकर विजेता आहोर ब्लॉक की टीम ने फाइनल में जालोर को हराकर जिला चैंपियन बनी। शुक्रवार को आयोजित हुए रस्सा.कशी के मुकाबलों में जालोर की टीम उपविजेता रही। आहोर की पारंपरिक परिधान वाली भाद्राजून ग्राम पंचायत की टीम सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। टीम में सदस्य के रूप में जीवी देवीए पार्वती देवीए कमला देवीए सीता देवीए रकमो देवीए लीला देवीए पूरणए गीता ने भाग लिया। इसी प्रकार शुक्रवार कबड्डी के हुए मुकाबलों में जसवंतपुरा ने जालोर को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!