कार्यशालाओं में पहुंचकर सम्बलन प्रदान किया
रानीवाड़ा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार समस्त राजकीय विद्यालयों में “सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान” कार्यक्रम के तहत स्कूल विद्यार्थियों को गुड़ टच, बैड टच पर समझ विकसित करने हेतु कार्यशालाएं आयोजित की गई। जिसमें कक्षा 1 से 8 वीं तक के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों को अच्छे स्पर्श और बुरे स्पर्श के बारे में उपचारात्मक सुरक्षा उपाय कर प्राथमिक दुर्व्यवहार और उत्पीड़न को रोकने का मार्गदर्शन दिया, जिससे अनुचित व्यवहार के संकेतों को समझकर बच्चे संभावित खतरों की पहचान कर सकेंगे। प्रशिक्षण में बताया कि आवश्यक सावधानी बरतते हुए अपनी सुरक्षा कर सकेंगे। कार्यशालाओं का शिक्षा अधिकारियों ने ब्लॉक की विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर जायजा लेकर आवश्यक सम्बलन प्रदान किया। राजस्थान स्कूल शिक्षा के परिषद जयपुर के उपनिदेशक हरिश्चंद्र प्रजापति ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव, आजोदर, मालवाड़ा, मेड़ा में पहुंचकर सम्बलन प्रदान करते हुए आवश्यक निर्देश दिये। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र कुमार देवासी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांतवाड़ा, करवाड़ा, करड़ा का अवलोकन कर सम्बलन प्रदान किया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौधरियों की ढाणी जसवंतपुरा, राउप्रावि चारा का अवलोकन कर सम्बलन प्रदान किया। एसीबीईओ रघुनाथाराम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुड़ा, महात्मा गांधी विद्यालय करवाड़ा ने किया तथा समग्र शिक्षा के आरपी कृष्ण वाघेला, विरधाराम परिहार ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धामसीन, राजकीय बालिका प्राथमिक विद्यालय धामसीन, राउप्रावि कोट की ढाणी रानीवाड़ा, राउप्रावि गोलवाड़ा, राप्रावि चार रास्ता तावीदर का अवलोकन कर प्रशिक्षण में सम्बलन प्रदान किया।