डॉ. भागीरथ विश्नोई का अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच के लिए चयन शिक्षक श्रीअवार्ड से सम्मानित करेंगें नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति


रानीवाड़ा। सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्य विकास के लिये विश्व बंधुत्व की भावना से कार्यरत अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच जो विश्व स्तरीय विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक व्यवस्थाओं का अध्ययन कर सामाजिक एकता स्थापित कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्लवी डॉ. राधा कृष्णन की जयन्ति पर नई दिल्ली में भारत-नेपाल सांस्कृतिक संबंध सम्मेलन एवं 300 शिक्षाविदों के व्यक्तित्व के सम्मान में आयोजित रात्रि भोज कार्यक्रम में डॉ. भागीरथ विश्नोई प्रबंध सचिव श्री रघुनाथ विश्नोई मेमोरियल कॉलेज, रानीवाड़ा का चयन हुआ। कार्यक्रम संयोजक डॉ. ए.पी. सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय इण्डिया ने बताया कि रात्रि भोज कार्यक्रम में नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति पर मानन्दझा पूर्व न्यायधीश सर्वोच्च न्यायालय नेपाल के संग शिष्टाचार भेट, रूबरू भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुर्न उत्थान, भारत पुनः वैदिककालीन जगतगुरू के आसन पर पदस्थापित, भारत को सुरक्षा परिषद में विटोपॉवर के साथ स्थाई सदस्यता दिलवाने के उद्देश्य से सदृष्य राष्ट्रो का नैतिक समर्थन की आशा में प्रेरित अभियान, भारत की शक्ति, प्रतिष्ठा, पंचशील सिद्धांत पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगें। भारत, नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान, अल्जीरिया, एंगोला, आस्ट्रिया, क्रोटिया, फिनलैण्ड, फिन्नीश, जर्मन, ईराक, इजराइल, मेकडोनिया, मोरक्को, नीदरलैण्ड, नाईजीरिया, नार्वेजियन, रोमानिया, रायलडेनिष, तुनिषियांसहितकुल 22 राष्ट्रों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। कार्यक्रम में 21 प्रतिभाओं को शिक्षक रत्न, 51 प्रतिभाओं को शिक्षक श्रीअवार्ड, नेपाल राष्ट्र की टोपी, मेडल, साफा, अभिनन्दन पत्र, स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथि महामहिम प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल के कर कमलों द्वारा सम्मान प्रदान किया जाएगा। साथ ही सम्मानित प्रतिभाओं को नेपाल में 28 से 30 दिसम्बर को आयोजित सार्क सदस्य राष्ट्रों के सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में आमंत्रित किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!