रानीवाड़ा को सांचोर जिले मे जोड़ने का विरोध 10वें दिन भी धरना रहा जारी, लोगो में दिखा आक्रोश



रानीवाड़ा। उपखण्ड क्षैत्र को सांचोर जिले में शामिल करने पर रानीवाडा क्षैत्र के 36 कौम के लोगो का अनिश्चितकालीन धरना 10वें दिन भी जारी रहा। नवसृजित सांचोर जिले मे रानीवाडा क्षेत्र को शामिल करने का लोगों मे भारी विरोध है। रानीवाडा संघर्ष समिति के बैनर तले 10वंे दिन को भी धरना जारी रहा। जहां पर रानीवाडा के निकटवर्ती मैत्रीवाडा ग्राम पंचायत का सम्पूूर्ण बाजार बन्द रहा एवं उन्होने भी रानीवाडा क्षैत्र को सांचोर जिले से हटाकर भीनमाल को नया जिला बनाकर रानीवाडा को भी भीनमाल मे शामिल किया जाने या फिर रानीवाड़ा क्षैत्र को यथावत जालोर जिले मे रखने की मांग की है। वहीं ज्ञापन सौंपकर उन्होने भीनमाल को नया जिला बनाकर उसमे रानीवाड़ा क्षैत्र को जोडने या फिर अगर भीनमाल को जिला नही बनाया जाता है तो रानीवाडा को जालोर जिले मे यथावत रखा जाए। इस दौरान धरना में सरपंच हरसन देवासी, एडवोकेट ललीत मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य जबराराम देवासी, बाबूलाल चौधरी, ओखाराम चौधरी, बलवंताराम राणा, सवाराम घांसी, लालाराम मेघवाल, महेन्द्र सिह, जबरसिंह, जबराराम देवासी, लालाराम मेघवाल, शेराराम, सवाराम घांची सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!