सुरक्षित स्कूल-सुरक्षित राजस्थान अभियान, विद्यार्थियों को दी गुड टच-बेड टच की जानकारी 


भीनमाल। निकटवर्ती जुंजाणी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को सुरक्षित स्कूल-सुरक्षित राजस्थान अभियान के तहत गुड टच-बेड टच की जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य शांतिलाल जीनगर ने बताया कि बच्चों में गुड टच-बेड टच की समझ विकसित कर उनके प्रति यौन दुर्व्यवहार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को सुरक्षित स्कूल-सुरक्षित राजस्थान अभियान चलाया गया। अभियान के तहत अध्यापिका रेणु जीनगर ने बच्चों को गुड टच-बेड टच की जानकारी दी। इस दौरान बच्चों को एलईडी पर वीडियो के माध्यम से जानकारी दी गई। उपप्राचार्य राजेश कुमार ने सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी। इस दौरान व्याख्याता उत्तम राज अचार्य, वरिष्ठ शिक्षक मोहम्मत सिंह, मोहब्बतसिंह राव, रायमल राम जाट, प्रकाश चौधरी, उत्तमसिंह राव, पवन व्यास, विकास गोदारा, दीपिका चौधरी, विमला बिश्नोई सहित स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!