निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करें-जिला निर्वाचन अधिकारी
जालोर। विधानसभा आम चुनाव-2023 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए सभी आवश्यक तैयारियाँ तय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिले के विधानसभावार रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को मतदान सूचियों एवं एसएसआर से संबधित सभी कार्यो को प्राथमिकता के साथ पुरे किए जाने की बात कही।उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हीकरण एवं सत्यापन, एएसडी सूचियों की तैयारी एवं विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन, वल्नरेबल मैपिंग सहित आवश्यक कार्यों के संबध में निर्देश दिए। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए मतदान केन्द्रों पर विद्युत, पेयजल, रैम्प, मोबाइल नेटवर्क सहित आवश्यक व्यवस्थाओं का प्रमाण पत्र प्रेषित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर संचार साधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम ईपिक, एनजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण, राजनीतिक दलों की भागीदारी एवं स्वीप प्लान के अनुसार गतिविधियाँ आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। उन्हांने बीएलए नियुक्ति संबंधित नवीन नियमों की जानकारी दी।बैठक में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव ने पीपीटी के माध्यम से विधानसभा आम चुनाव के लिए की जा रही तैयारियों के संबंध में बिंदुवार विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह सहित जालोर, आहोर, भीनमाल, रानीवाड़ा एवं सांचौर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों सहित निर्वाचन से जुडे़ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।