आज धरने के तेहरवीं मे शामिल होगे रतनपुर के ग्रामीण
रानीवाडा। रानीवाडा संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे घरने में बारहवे दिन कागमाला ग्राम पंचायत के ग्रामीण जनों ने सरपंच महेन्द्र सिंह देवल के नेतृत्व मे रानीवाडा को सांचोर जिले में शामिल किए जाने के विरोध में कागमाला ग्राम सम्पूर्ण बंद रखकर रानीवाडा पहुँच कर आक्रोश जताया। इस मौके पर रानीवाडा पंचायत समिति प्रधान राघवेंद्र सिंह देवड़ा ने कहा कि आज आई पी एस अधिकारी ने भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आर पी एस सी दुनिया में पैट थी मगर कुछ सालों से कहावत बन गई कि नाथी का बाडा़ व सांचोर की पाठशाला, उनका अभिप्राय पेपर लीक मामले को लेकर था।देवडा ने कहा कि बच्चों को इस बारे मे जवाब देना भी मुश्किल हो रहा है।रानीवाडा क्षेत्र सांचोर जिले मे शामिल करने को लेकर कोई भी व्यक्ति किसी भी रुप से पसंद नहीं करते हैं। सरकार ने अधिसूचना जारी कर जालोर जिले का पुन गठन कर सांचोर को नया जिला बनाया उसके लिए सरकार का धन्यवाद मगर रानीवाडा क्षेत्र की जनता की मांग के अनुसार रानीवाडा क्षेत्र के लिए भीनमाल को जिला घोषित किया जाए। भीनमाल जिले बनने के सभी मापदंडों पर खरा उतरता है इसलिए क्षेत्र वासियों की मांग के साथ साथ सभी जनप्रतिनिधि पूर्व जनप्रतिनिधियों सहित 36 कौमों की मांग के अनुसार रानीवाडा क्षेत्र को नवीन जिला भीनमाल बनाकर उसमें जोडे या फिर यथावत जालोर जिले में ही रखा जाए। जनभावना की कद्र करते हुए सरकार को जल्द ही फैसला लेना चाहिए ताकि क्षेत्र के आमजनता को राहत मिल सकें। सरपंच महेन्द्र सिंह देवल ने कहा कि यदि सरकार समय रहते हमारी मांग की ओर ध्यान नही देगी तो जरुरत पडी तो विशाल जनसभा आन्दोलन करने पर मजबूर होना पडेगा।देवल ने कहा कि ग्राम पंचायत का हर व्यक्ति सघर्ष समिति के बैनर तले आन्दोलन के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।हमारी जनता सांचोर जिले में जाना नहीं चाहती इसे सरकार गम्भीरता से लेकर आमजन की आवाज का सम्मान करें।जब तक हमारी मांग पुरी नही की जाऐगी तब तक कागमाला ग्राम पंचायत की जनता भी रानीवाडा क्षेत्र के आमजन के साथ अनिश्चित कालीन घरना मे हिस्सेदारी निभाती रहेगी। समाजसेवी सुरजमल सेन ने कहा कि सांचोर लां एंड आर्डर की दृष्टि से एक शांत क्षेत्र नहीं है जो कभी आदर्श जिले का दर्जा हासिल नहीं करेगा और अगर ऐसा क्षेत्र हमारा जिला बनेगा तो हमारा और हमारे युवाओं के साथ आने वाली पीढ़ी के साथ कुठाराघात होगा ऐसा प्रतीत हो रहा है। सरकार जल्दी ही भीनमाल को जिला घोषित कर रानीवाडा क्षेत्र को उसमें शामिल करें ताकि क्षेत्र की आमजन को राहत मिल सकें। बारहवे दिन के घरना मे सरपंच महेन्द्रसिंहदेवल , रानीवाडा़ व्यापार संघ के अध्यक्ष छैलसिंह सोलंकी गलबाराम, रामसिंह, मानाराम चौधरी,मंगल सिंह, अनवर खां,बगदाराम, भूताराम भील, वजाराम मेघवाल,नजीर खां, भीखाराम दर्जी, नाथूराम सुथार, दीपक प्रजापत, किसान नेता सोमाराम चौधरी, शेरदान चारण,हर्षवर्धन सिंह इस मोके पर रानीवाडा को सांचोर जिले से हटाकर भीनमाल नवीन जिला बनाकर उसमें जोडे या फिर यथावत जालोर जिले मे ही रखने की मांग का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया गया। रानीवाडा सघर्ष समिति रानीवाडा के अनुसार सोमवार को तेहरवे दिन रतनपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीण जन घरना मे रानीवाडा आकर शामिल होकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देगे। मंच संचालन मुकेश कुमार खण्डेलवाल ने किया।