रानीवाड़ा। स्थानीय श्री रघुनाथ विश्नोई मेमोरियल कॉलेज में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया। पौधों को पानी दिया और परिसर में साफ-सफाई की। शिविर में महाविद्यालय निदेशक इंजि. रोहित कुमार विश्नोई ने स्वयं सेवकों को महाभारत के पात्रों श्री कृष्ण, अर्जुन, संजय, धृतराष्ट्र की वर्तमान शैक्षिक प्रासंगिता पर प्रकाश डाला। अर्जुन से शिक्षा लेने की प्रेरणा दी। प्रकृति के सुरम्य वातावरण में आयोजित सत्र शिविर का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी कौषल्या उब्बा के द्वारा किया गया। कृष्णा कुमारी ने अपने जीवन लक्ष्यों को साझा किया। चेतना कुमारी ने प्रकृति की उपयोगिता व संरक्षण पर अपने विचार रखे। दीपिका कुमारी ने पेड़-पौधों से हमें क्या शिक्षा पर विचार दिये। कृष्ण कुमार ने जीवन के लक्ष्यों पर चर्चा की। अल्पेश कुमार ने वातावरण शुद्धता पर विचार रखे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र कुमार उब्बा ने स्वयं सेवकों को स्वस्थ्य जीवन जीने, साफ सफाई रखने तथा सहयोग के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया और इस बारे में चिंता न करें कि दूसरे आप से बेहतर क्या कर रहे है, हर रोज अपना स्वयं का रिकार्ड़ तोड़ने पर ध्यान लगाओ। सफलता सिर्फ आपके और आपके बीच की लड़ाई हैं। शिविर में महाविद्यालय के स्टाफ गणपत राम, मंछाराम, मुश्ताक खान, सतीश कुमार, प्रकाश कुमार, महेन्द्र गिरी, भंवराराम, अशोक महान, हितेश जीनगर, विक्रम कुमार, ममता कुमारी, कीर्ति जोशी, इन्द्रदास सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे।