सांचौर में जोशी समाज के सभा भवन का लोकार्पण


सांचौर। सहस्त्र औदीच्य सिद्धपुर जोशी समाज के छात्रावास भूखंड पर राजस्थान सरकार के मंत्री सुखराम बिश्नोई के विधायक मद से निर्मित सभाभवन के लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुरामजी के समक्ष दीप प्रकट एवं मंत्र उच्चारण के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद के सभापति नरेश सेठ, विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस नेता डॉ. भूपेंद्र विश्नोई, चितलवाना प्रधान प्रतिनि िहिंदूसिंह दूठवा, नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार एवं समस्त व्यापार संघ के अध्यक्ष हरीश पुरोहित उपस्थित रहे। जोशी युवा समाज के अध्यक्ष प्रवीण जोशी अरणाय, सचिव महिपाल जोशी मालवाड़ा तथा कोषाध्यक्ष योगेश जोशी सांचौर एवं युवा ट्रस्टी देवेन्द्र दांतीवास, कैलाश सांकड़, संजय देवड़ा, भीखाराम देवड़ा, सुरेश जेतपुरा, संजय पमाना द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का साफा एवं माल्यार्पण से स्वागत किया गया। सभा भवन के लोकार्पण के पश्चात डॉ. भूपेंद्र बिश्नोई ने बताया कि जोशी समाज द्वारा लोगों को ज्ञान और शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है इसलिए जोशी समाज के लोग आदरणीय एवं पूजनीय हैं। अपने भाषण में बिश्नोई ने जोशी समाज की मदद करने का संकल्प दोहराया। चितलवाना प्रधान प्रतिनिधि हिंदू सिंह दुठवा एवं नगर परिषद सभापति नरेश सेठ ने शिक्षा एवं विकास के बारे में समाज को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरणादायक बातें साझा की। सभा भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में सांचौरी परागने के अलावा गुजरात एवं सूणतर परागने के समाज बंधुओ ने भी अपनी उपस्थिति दी। इस दौरान कार्यक्रम में चंदूलाल झात, रमेश पाराशर सिद्धपुर, हरीप्रसाद मेहता, लक्ष्मण रायपुर, ओमप्रकाश सोरडा, प्रवीण पंड्या, पोपटलाल जोशी इत्यादि वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र त्रिवेदी अरणाय एवं रमेश जोशी जैतपुरा ने किया। इस मौके पर दुर्गाशंकर जोशी सांकड़, प्रतापराम पंड्या, तेजराम जोशी मालवाड़ा, भवानीशंकर जोशी मालवाड़ा, रेवाशंकर जोशी हरियाली, ओखाराम जोशी जेलातरा, पारस जोशी पमाना, दिनेश जोशी जेतपुरा, राजूराम जोशी देवड़ा, सुखदेव जोशी, अशोक जोशी, मुकेश जोशी सांकड़, नारायणलाल जोशी, दिनेश जोशी, अमृतलाल जोशी मैत्रीवाड़ा, अमृतलाल जोशी वडलु, जयंतीलाल जोशी, लाधूराम जोशी आजोदर, ईश्वरलाल जोशी, प्रकाश जोशी खिरोड़ी एवं अन्य समाज बंधु मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में मातृशक्ति के अलावा समाज के गणमान्य नागरिक एवं युवा शक्ति मौजूद रहीं। कार्यक्रम के अंत में युवा संस्थान के अध्यक्ष प्रवीण जोशी अरणाय द्वारा आगामी वर्ष के जून महीने में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने की घोषणा की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!