फुटबॉल महिला वर्ग में सायला व पुरुष वर्ग में भीनमाल क्लस्टर 565 विजेता रहे


जालोर। राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के चौथे दिन खिलाड़ियों ने बुलंद हौसलों के साथ अपनी जीत पक्की करने के लिए दमखम दिखाया। ओलम्पिक खेलों के जिला प्रभारी रतन सिंह मण्डलावत ने बताया कि फुटबॉल महिला वर्ग  में सायला व पुरुष वर्ग में भीनमाल क्लस्टर 565 ने पहला स्थान हासिल किया। फुटबॉल पुरुष वर्ग के मैच में किरण गोस्वामी भीनमाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अकेले ने 6 गोल दाग कर भीनमाल को को जीता दिया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी ओम प्रकाश बारिया, कार्यालय प्रभारी जबर सिंह देवड़ा, कबड्डी संयोजक अर्जुन सिंह देलदरी, एथलेटिक्स संयोजक दलपत सिंह आर्य, बास्केटबॉल, संयोजक नरेश मालवीय, वॉलीबॉल संयोजक चंदन सिंह चंपावत, रस्सा-कशी संयोजक दौलाराम रांगी, फुटबॉल संयोजक जीवाराम मीणा, टेनिस बॉल क्रिकेट संयोजक ताहिर सम्मा सहित जसवंत सिंह उदावत, रूपसिंह राठौड नारणावास, उदय सिंह, प्रह्लाद सिंह, हिम्मत सिंह, दौलराम, नूर मोहमद, असलम खान, आरिफ खोखर, अफरोज खान, मांगीलाल आर्य, भगवत सिंह राठौड़, पूरण सिंह, लादूराम जीनगर, महावीर सिंह,  शिवदयाल मीणा, ओमप्रकाश, जीवाराम, रमेश दहिया, सूरज सिंह, जेठाराम व नेनमल प्रजापत  सहित खेलप्रेमी व खिलाड़ी उपस्थित रहे। 

महिला वर्ग क्रिकेट के फाइनल में आहोर व जसवंतपुरा

 महिला वर्ग के क्रिकेट सेमीफाइनल  मैच में आहोर ने जालोर  को हराकर  फाइनल में  जगह बनाई हैं । फाइनल में जसवंतपुरा से मुकाबला होगा।उधर पुरुष वर्ग में सायला ने जालोर को हराकर व आहोर ने  भीनमाल क्लस्टर 565  को हराकर फाइनल में जगह बनाई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!