विद्यालय में खेल दिवस एवं रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास से मनाया


सरनाऊ। गुंदाऊ में स्थित सुभाष पब्लिक माध्यमिक विद्यालय में मेजर ध्यानचंद जयंती के उपलक्ष में सुबह विद्यालय में बच्चों को अलग-अलग दलों में विभाजन करने के बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें खो खो जिम्नास्टिक, दौड़, रस्साकसी में विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं दोपहर बाद रक्षाबंधन के त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ साथी भाई और बहनों ने एक दूसरे की कलाइयों पर राखी के पवित्र धागे को बांधकर मुंह मीठा करा कर इस परम पवित्र परंपरा का निर्वहन किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष शैतान सिंह ने त्यौहार की मर्यादा एवं इससे जुड़ी हुई पौराणिक कथाओं एवं उनके महत्व को विद्यार्थियों से अवगत कराया एवं खेल से होने वाले सर्वांगीण विकास के बारे में विस्तार से बताया। प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार बिश्नोई ने इस पवित्र त्यौहार की वर्तमान समय में आवश्यकता के बारे में बताते हुए भाई बहिन के अटूट प्रेम की बात बताई। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ ओमप्रकाश, श्रवण कुमार अरनाय, फोज सिंह, किशना राम, मफाराम, रमकू, लसी, निरमा खीचड़, डिंपल कंवर, मदन सिंह आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!