राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा सांचौर-चितलवाना ने सौंपा ज्ञापन
सांचौर। जिले के चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्र के गोमी व खेजडियाली ग्राम विकास अधिकारियों को एपीओ करने के विरोध में ग्राम विकास अधिकारी संघ सांचौर व चितलवाना ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पंचायत समिति चितलवाना के ग्राम पंचायत गोमी में पदस्थापित ग्राम विकास अधिकारी विमला विश्नोई एवं ग्राम पंचायत खेजडिय़ाली में पदस्थापित ग्राम विकास अधिकारी दुर्गाराम को राजनैतिक षड्यंत्र का सहारा लेकर किए गए एपीओं आदेश को निरस्त किया जाए, ग्राम विकास अधिकारी विमला विश्नोई द्वारा पुलिस थाना चितलवाना में दर्ज एफआईआर की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए, सरपंच पुत्र द्वारा नियम विरूद्ध ग्राम पंचायत गोमी के कार्यालय कक्ष की की गई तालाबंदी को नियमानुसार खुलवाकर दोषी के खिलाफ वैद्यानिक कार्यवाई की जाए, ग्राम पंचायत गोमी में विगत 2 माह से कार्यालय कक्ष की तालाबंदी कर राजकार्य बाधित किया है, संबंधित के विरूद्ध दर्ज एफआईआर की जांच कर न्याय दिलाने की मांग की। ग्राम विकास अधिकारी को एपीओं निरस्त नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर पेनडाउन के लिए मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा सांचौर द्वारा चितलवाना में दो ग्राम विकास अधिकारीयों को एपीओ करने के विरोध में उपशाखा अध्यक्ष राजीबाई विश्नोई के नेतृत्व में विकास अधिकारी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।