भीनमाल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रक्षाभंडारी के निर्देशाअनुसार पूरे राजस्थान में तीन दिवसीय रक्षाबंधन मनाया गया। भाजपा महिला मोर्चा ने डीवाईएसपी रतनाराम देवासी की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा गया और भाई की लंबी उम्र की कामना की गई और बहनों के लिए सुरक्षा के लिए कहा गया, हमेशा पुलिसकर्मी बहनों की रक्षा करते आए हैं और करते रहेंगे। रक्षाबंधन के पावन पर्व को ध्यान में रखकर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू सोलंकी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों भाइयों के राखी बांधी गई। सोलंकी ने बताया कि भाई बहन के प्यार की मजबूती का पावन पर्व रक्षाबंधन पर भाई की कलाई सुनी नहीं रहे को ध्यान में रखकर सभी को राखी बांधी जाएगी। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर जो धागा बांधती है वह शुभ होता है यह धागा रक्षा और सुरक्षा का प्रतीक है भाई की लंबी उम्र की प्रार्थना करती है। इस दौरान जिला मंत्री गायत्री गॉड, संजू दवे, संतोष परिहार, रश्मि स्वामी, चंद्रिका, सौभाग्यवती देवी आदि महिला मौजूद थी।