हरिओम पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन


सांचौर। भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णनद्ध के जन्मदिवस के उपलक्ष में शिक्षक दिवस हरिओम पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में मनाया गया। जिसमें प्रधानाचार्य राजेंद्र पुरोहित ने बताया कि गुरु ही जीवन का आधार है। निदेशक डॉक्टर एल के राजपुरोहित ने बताया कि मां ही जीवन का आधार है एवं यही अपना प्रथम गुरु है और गुरु ही हमें दिशा और दिशा बताते हैं इसलिए गुरुओं का सम्मान करना चाहिए। हिंदी व्याख्याता सुरेश देवासी ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन परिचय बताया। भुगोल व्याख्याता रमेश कुमार चौधरी बताया कि जो हमें प्रेरित करके जीवन में आगे बढऩे एवं चरित्र निर्माण करते हैं वही हमारे परम गुरु होते हैं। रमेश कुमार चौधरी के पर्यवेक्षण में समस्त स्टाफगानों के सानिध्य में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संपूर्ण विद्यालय का कार्य एवं प्रत्येक कक्षा में अध्यापन करवाया, इसके साथ निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजित हुआ। विद्यालय के स्टाफगणों में सुरेश प्रजापत, सुनील, जगदीश, मांगीलाल मेहरा, मनोज कुमार, हेमराज, भागीरथ, जितेंद्र, जावेद, भरत, शारदा बेन, सुश्री पायल, सुश्री ज्योति ने भी अपने विचार व्यक्त किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!