जालोर। जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन एवं जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने शुक्रवार को आहोर में स्वीप कार्यक्रम के तहत निर्वाचन आयोग के विभिन्न एप से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया। इस पोस्टर में वोटर हैल्पलाईन, सक्षम, सी-विजिल व केवाईसी एप के द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई सुविधाआें के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई है। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने विधानसभा क्षेत्र आहोर में पूर्व विधानसभा चुनाव में न्यूनतम मतदान वाले केन्द्रों में विशेष योजना बनाकर शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रयास की बात कही। इस अवसर पर आहोर रिटर्निंग अधिकारी कुसुमलता चौहान, पुलिस उप अधीक्षक आहोर मुकेश चौधरी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी हितेश त्रिवेदी उपस्थित रहे।