स्वेटर पाकर खुशी से खिल उठे बच्चों के चेहरे


*प्रभाकर सेवा संस्थान ने जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर उपलब्ध करवाए

*सर्दी से बचाव हेतु जरूरतमंद बच्चों को प्रभाकर सेवा संस्थान ने  उपलब्ध करवाए स्वेटर

रानीवाड़ा।सर्दी के मौसम में कड़कड़ाती ठंड से बचाव हेतु प्रभाकर सेवा संस्थान रानीवाड़ा द्वारा रानीवाड़ा निकटवर्ती दुधवट मेड़ा तावीदर सहित विभिन्न गांवों में जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क ऊनी स्वेटर उपलब्ध करवाए गए। निशुल्क स्वेटर पाकर बच्चे खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। प्रभाकर सेवा संस्थान के सचिव समाजसेवी अमृत पुरोहित ने बताया कि इस कड़कड़ाती ठंड में सर्दी से बचाव के लिए जरूरतमंद  बच्चों को स्वेटर की महती आवश्यकता होती है! उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा सामाजिक सरोकार निभाते हुए  जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु निशुल्क स्वेटर वितरण अभियान के तहत मंगलवार को जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क स्वेटर वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं उनकी सेवा और सहायता हमें निस्वार्थ भाव से करते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस कड़कड़ाती ठंड में भी कई बच्चे स्वेटर नहीं खरीद पाते हैं। ओर सर्दी के मौसम में बिना स्वेटर विधालय जाने को मजबुर होते हैं। ऐसे जरुरतमंद बच्चों के लिए संस्था द्वारा निशुल्क स्वेटर वितरण अभियान चलाया जा रहा है। समाजसेवी अमृत पुरोहित ने आमजन से भी अपील की है कि सर्दी के मौसम में जरूरतमंद लोगों को वस्त्रदान हेतु सभी को आगे आना चाहिए। इस मौके पर संस्थान के वालिंटियर सहित कई लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!