नाहर अस्पताल द्वारा चिकित्सा शिविर में ग्रामीणों को मिला नि:शुल्क ईलाज


शिविर में हुआ 150 यूनिट रक्तदान

सांचौर। निकटवर्ती देवड़ा गांव में नाहर अस्पताल में एक सफल मेडिकल और रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में कुल 1080 रोगियों ने चिकित्सा परामर्श लेकर निशुल्क दवाएं प्राप्त कीं। साथ ही कैंप में 150  यूनिट रक्त दान भी किया गया। नेत्र रोगियों के लिए निशुल्क चश्मों का वितरण हुआ और 50 मोतियाबिंद के मरीजों की पहचान कर सर्जरी का परामर्श दिया। कार्यक्रम देवड़ा गांव की स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और स्थानीय सामुदायिकता में नैतिक और चिकित्सा सहायता प्रदान करने वाला एक महत्वपूर्ण कदम था। कैंप गाँव के राजकीय स्कूल में आयोजित किया गया। कैंप का आयोजन देवड़ा के प्रसिद्ध उद्योगपति और भामाशाह विकेश जैन ने अपने पिताजी स्व: सिरेमल भोमाजी भंसाली की स्मृति में किया गया था।नाहर अस्पताल का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करना और ज्यादा लोगों तक चिकित्सा सेवाएं पहुँचाना है। देवड़ा गांव में उनके द्वारा आयोजित इस शिविर ने इस लक्ष्य को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। रक्त्दातोँ का हौंसला बढ़ने के लिए निम्बसिंह, हरसन पुरोहित और सरपंच माफ़ी देवी समेत समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें। कैंप के सफल आयोजन में नाहर अस्पताल के 67 स्वस्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। नाहर अस्पताल ने सकारात्मक रक्तदाताओं के प्रतीक के रूप में 150 यूनिट रक्त का दान सेवा करने वालों का आभार व्यक्त किया। शिविर के समापन समारोह में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए नाहर अस्पताल और आयोजनकर्ता की तरफ से पानी की बोतल और ऑफिस बैग भेंट किया गया। विकेश जैन और अस्पताल ने का आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किये।नाहर अस्पताल अपने स्वास्थ्य और समुदाय सेवा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता और समर्पण को मान्यता देने के लिए सभी मरीजों, स्वयंसेवकों, और स्थानीय समुदाय का धन्यवाद करता है। और आगे भी इसी तरह के मेडिकल और रक्तदान शिविर आस पास के गाँवों में लगाते रहेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!