देवासी समाज की बैठक आयोजित, जोधपुर में होने वाले महाकुंभ को लेकर कार्ययोजना बनाई


-स्व. लक्ष्मण देवासी को अर्पित की श्रद्धांजलि

सांचौर। देवासी समाज की देवासी धर्मशाला में देवासी धर्मशाला के अध्यक्ष रुड़ा राम फालना की अध्यक्षता में बैठक संम्पन हुई। जिसमें 7अगस्त को दिनदहाड़े लक्ष्मण देवासी की हत्या कर दी गयी थी उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद 27 अगस्त को जोधपुर में आयोजित होने जा रहे देवासी महाकुंभ को लेकर कार्ययोजना बनाई गई। जिसमें विधानसभा से हजारों लोगों को महाकुंभ में भाग लेने का तय हुआ, जहां प्रत्येक ग्रामपंचायत वाइज व्यवस्था निर्धारित की गई। देवासी समाज अध्यक्ष रुड़ा राम फालना ने समाज के आगेवानो को अधिकाधिक संख्या में भाग लेने के अनुशाषित तरीके से जोधपुर पहुचने का आह्वान किया। जसवन्तपुरा सीबीईओ त्रिकमाराम देवासी ने समस्त समाजनबधुओ को अपनी लाल साफा सहित अपनी वेशभूषा में जाने का आह्वान किया। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष अमराराम देवासी डभाल ने अपने इस महाकुंभ में समाज द्वारा जारी किये गए मेनिफेस्टो पर अमल करने का आह्वान किया। भाजपा के ग्रामीण अध्यक्ष सांवलाराम पलादर ने समाजबंधुओं को समाज की एकता पर जोर देते हुए संगठन बनाये रखने का आह्वान किया। सरनाऊ आर पी दीपाराम सरनाऊ ने समाज के बंधुओ को समय पर पहुचने का आह्वान किया। बैठक में त्रिकमाराम देवासी सीबीईओ, दीपाराम देवासी आर पी, अमराराम डभाल, सांवलाराम पलादर, सांवलाराम डांगरा, हमीराराम कारोला, लाखाराम, अर्जुन पूर्व पार्षद, पारस वड़सम, महेश सरनाऊ, गोविंद जाखल, भाणाराम नेनोल, हीराराम लुनियासर, भलजी जाजुसन, पांचाराम सांचौर, मदन हाड़ेतर, दौलाराम, दिनेश कुमार, प्रकाश जाखल, करना राम वड़सम, कृष्ण सिवाड़ा, प्रवक्ता हरचन्द जोधावास, नरसी राम धमाणा, जगदीश आमली, रमेश सत्यपुर, सुरेश गोलासन, मसिंगा राम, पाता राम पहाड़पुरा, परखाराम अध्यापक, हरिाराम वोढ़ा, सगताराम डभाल सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!