डॉ.बी आर अंबेडकर को जानो प्रतियोगिता पोस्टर का किया विमोचन


सांचौर। अम्बेडकर सेवा समिति जिला सांचौर द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024 डॉ.बी.आर. अम्बेडकर को जानो प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन महंत गणेशनाथ महाराज, गणेश शिव मठ सांचौर के कर कमलों के द्वारा किया गया।अंबेडकर सेवा समिति द्वारा प्रतियोगिता में आवेदन करने के लिए आठ संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं इसके अलावा ऑनलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय सहित टॉप 10 आने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जाएगा।इस कार्यक्रम के दौरान केवलाराम परमार अध्यक्ष,नेमीचंद खोरवाल पुर्व अध्यक्ष, रमेश कुमार खानवत महासचिव,वेरसीराम नायब तहसीलदार, भेराराम परमार सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य,धर्माराम परमार,जितेन्द्र कुमार परमार, कानाराम पारीक, श्रवण कुमार जीनगर,आम्बाराम राणुआ, पारसाराम गुलसर, तगाराम पहाड़पुरा, शान्तिलाल नागवंशी , मुकेश कुमार गर्ग, रमेश कुमार खानवत वीडीओ, मनीष धोरल, गणपत पांचल मालवाड़ा जवाराराम गोयल,थानाराम पारीक, नरपतसिंह केरिया,बाबुलाल पारीक जाखल,अशोक कुमार राठौड़ लाछीवाड़,सांवलाराम पांचल अरणाय पीटीआई,मोहनलाल गोयल पीटीआई ,कमलेश मूलनिवासी, रमेश कुमार परमार हाड़ेतर तथा समस्त मेघवाल समाज के प्रतिभागी वॉलीबॉल खिलाड़ी, टीम प्रभारी व अम्बेडकर सेवा समिति के पदाधिकारी सहित सदस्य उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!