लक्ष्मण देवासी हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, 20 दिन का दिया अल्टीमेटम


-देवासी समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सांचौर। लक्ष्मण देवासी हत्याकांड के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर देवासी समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर पूजा पार्थ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सांचौर जिला स्थापना के दिन को लक्ष्मण देवासी को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें नामजद अपराधी सुनिल उर्फ गोपिया पुत्र पूनमाराम विश्नोई निवासी सरवाना, विक्की उर्फ विकास पुत्र गणपत विश्नोई निवासी बलवाना नाड़ी, भजनलाल पुत्र सुरजनराम निवासी सुरता की ढाणी सांकड, प्रकाश सेखाणी पुत्र रूघनाथराम निवासी शिव मंदिर गुडामालानी, महेन्द्र कुमार पुत्र पप्पुराम उर्फ ओमप्रकाश जाणी निवासी पुर, पप्पु उर्फ ओमप्रकाश पुत्र तेजाराम जांणी निवासी पुर, सांवलाराम पुत्र डामराराम रेबारी निवासी बड़सम, सालिग उर्फ सालिक पुत्र साजिद निवासी रायपुर बेहात, जिला सहारनपुर यूपी एवं लक्ष्मण देवासी को गोलियां मारने वाले तीन हथिारबंद शूटर की हत्याकांड में भूमिका रही है। ज्ञापन में बताया कि हत्या का आरोपी तगसिंह पिछले दिनों 4 दिन की अंतरिम जमानत पर अपनी पत्नी का ऑपरेशन करवाने के लिए बाहर आया था, जिसमें परिवादी एवं गवाहों को डराने के उद्देश्य से अपने वाट्सएप, स्टेग्राम, फैसबुक पर डराने के वीडियों बनाकर डाले है। जिससे भी परिवादी एवं घटना के गवाह डरे हुए है। ज्ञापन में बताया कि लक्ष्मण देवासी की हत्या के आरोपियों के परिजन क्षेत्र में घूम घूम कर परिजन एवं गवाहों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकिया देकर डरा धमका रहे है जिसके कारण परिवादी पक्ष एवं गवाह भयभित है।

ज्ञापन में बताया कि लक्ष्मण देवासी की हत्या के पूर्व टोल प्लाजा पलादर एवं माखुपुरा टंकियों के पास फायरिंग की गई थी, उक्त फायरिंग में नामजद आरोपियों के खिलाफ तत्कालीन अनुसंधान अधिकारी ने सही अनुसंधान नही किया। ज्ञापन में बताया कि लक्ष्मण देवासी के हत्याकांड में मुलजिमानों को तुंरत गिरफ्तार करने तथा मुलजिमानों के खिलाफ तमाम साक्ष्य सबूत सही तरीके से एकत्रित करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि 20 दिन के समय में तमाम आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया तो धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। इस दौरान सांवलाराम देवासी, पारसाराम देवासी, अमराराम देवासी, भाणाराम देवासी, बेचराराम, राणाराम, तेजाराम, पीराराम देवासी सहित बड़ी संख्या में देवासी समाज के लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!