110 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी (मिफीड्रोन) बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार


-परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त

सांचौर। जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस थाना झाब की अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 110 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी (मिफीड्रोन) बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त किया। पुलिस अधीक्षक सागर राणा के निर्देशानुसार जिलें में वांछित अपराधियों व लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्रवाई हेतु अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, पुलिस उप अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ के सुपरविजन में थानाधिकारी निंबसिंह मय जाब्ता द्वारा वांछित व स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चला जा रहे अभियान के दौरान रमेश कुमार पुत्र लादूराम जाति विश्नोई निवासी डीएस ढाणी हेमागुड़ा पुलिस थाना झाब को सरहद भादरूणा से लियादरा जाने वाली सड़क पर भारत माला पुलिस के पास पहुंच गोपनीय रूप से नाकाबंदी की गई। इस दौरान लियादरा की तरफ से वारंटी रमेश कुमार मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। जिस पर पुलिस जाब्ता द्वारा तत्परता से वारंटी रमेश को दस्तयाब कर मुलजिम रमेश कुमार की तलाश ली तो उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 110 ग्राम एमडी मिली। माल व परिवहन मेें प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की जाकर मुलजिम रमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। मुलजिम रमेश कुमार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया जाकर अवैध मादक पदार्थ खरीद फरोख्त के संबंध में अनसंधान जारी है। आरोपी रमेश के खिलाफ चितलवाना, करड़ा और सांचौर थाने में अलग-अलग तीन मामले दर्ज है। पुलिस टीम में निंबसिंह थानाधिकारी, जबरसिंह हैडकानि., कालुराम हैडकानि., मांगाराम कानि., महेन्द्र कुमार कानि., अशोक कुमार कानि., भागीरथराम कानि., तकनीकी सहयोग पुलिस थाना झाब, तिलोकसिंह कानि., डीसीआबी जालोर तकनीकी सहयोग शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!