लक्ष्मण देवासी हत्या प्रकरण में फरार मुख्य आरोपी मुकेश खीचड़, कमलेश गोदारा एवं सहयोगी महेश कुमार यादव गिरफ्तार


-गठित पुलिस की विभिन्न टीम के द्वारा निरंतर 11 दिन आरोपियों की तलाश कर हरियाणा से दस्तयाब किया

सांचौर। लक्ष्मण देवासी हत्या प्रकरण में फरार मुख्य आरोपी मुकेश खीचड़, कमलेश गोदारा एवं इनका सहयोगी महेश कुमार यादव गिरफ्तार किया। गठित पुलिस की विभिन्न टीम के द्वारा निरंतर 11 दिन आरोपियों की तलाश कर हरियाणा से दस्तयाब किया। पाली रेंज पुलिस महानिरीक्षक राघवेन्द्र सुहास के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक सागर राणा एवं पुलिस उप अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ के निकटतम सुरविजन में लक्ष्मण देवासी की हत्या के प्रकरण में फरार मुख्य आरोपी मुकेश खीचड, कमलेश गोदारा एवं विष्णु खुडाला की तलाश कर दस्तयाब करने हेतु थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों के द्वारा निरंतर तलाश जारी रखी जाकर आरोपी की तलाश भीनमाल, जोधपुर, जयपुर, नोएड़ा, दिल्ली, सिलीगुड़ी पश्चिमी बंगाल, बागडोगरा, दार्जिलिंग पश्चिम बंगला, बहरोड़, नारनोल, महेन्द्रगढ़ हरियाणा में दबीश दी गई। आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर महत्वपूर्ण इनपुट प्राप्त किए गए। थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह मय टीम को आरोपी मुकेश खीचड़, कमलेश गोदारा के रेवाड़ी शहर की एक सोसायटी में स्थित अंतरिक्ष टॉवर में छुप कर रहने की पुख्ता जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम द्वारा उक्त सोसायटी की घेराबंदी की गई। टीम के द्वारा संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाकर तलाशी ली गई एवं आरोपी मुकेश खीचड़, कमलेश गोदारा तथा इनके सहयोगी महेश यादव को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। अन्य मुलजिमों का प्रयास जारी है। अभियुक्त मुकेश खीचड़, कमलेश गोदारा इस मर्डर केस के मुख्य षडय़ंत्र कर्ता प्रकाश गोदारा के अनुयायी रहे है। महेश कुमार यादव हरियाणा में दारू बेचने का काम करता है जो पिछलें आठ दस साल से सांचौर के शराब तस्करों के संपर्क में है। महेश यादव ने घटना के मुख्य अभियुक्तों मुकेश खीचड़ व कमलेश गोदारा को फरारी काटने में वाहन, पैसा व रूकने के लिए फ्लैट आदि उपलब्ध करवायें। महेश यादव हरियाणा में प्रकाश गोदारा व उसकी गैंग का मुख्य सहयोगी कर्ता रहा है। तथा उक्त महेश यादव थाना चितलवाना का उद्दघोषित अपराधी है जो शराब तस्करी के प्रकरण में पिछलें आठ सालो से वांछित चल रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!