विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ खेलों का विशेष महत्व : देवल


अमर ज्योति विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पांचला में 67 वी जिला स्तरीय वूशु एवं मलखंभ प्रतियोगिता का शुभारम्भ

सांचौर। अमर ज्योति विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पांचला में 67 वी जिला स्तरीय वूशु एवं मलखंभ प्रतियोगिता का शुभारम्भ नारायण सिंह देवल विधायक रानीवाड़ा के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नारायण सिंह देवल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का विशेष महत्व होता है। इससे खेल भावना, परस्पर सहयोग और सद्भावना को बल मिलता है। खेल शिक्षा का ही महत्वपूर्ण अंग है। खेलों से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। साथ ही नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। वूशु एवं मलखंभ में भाग लेने वाले खिलाडियों टीम प्रभारियों निर्णायक को प्रतियोगित्ता की शुभकामनाए दी। प्रतियोगिता सचिव एवं प्रधानाचार्य जोधाराम देवासी व सयोजक खंगार सिंह शारीरिक शिक्षक ने बताया की इस प्रतियोगिता में कुल 14 टीम भाग ले रही है। जिनमे नव गठित सांचौर जिले के बागोड़ा, रानीवाड़ा, सांचौर, चितलवाना, सरनाऊ ब्लॉक की टीमें भाग ले रही है। जिनमे अमर ज्योति विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पांचला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पांचला, ओम विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सरनाऊ, शिव बाल निकेतन कूड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाछीवाड, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुगावा, सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय आकोली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आकोली, गायत्री विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सांचौर, राजाराम उच्च माध्यमिक विद्यालय सांचौर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेनोल, रामदेव विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक लुनियासर भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता की शुरुआत विधायक नारायणसिंह देवल ने वूशु खेल के मैदान में रेड ब्लू कहकर शुरुआत की। पहला मैच 17 वर्ष के छात्र वर्ग में 45 किलो वजन में अमर ज्योति विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पांचला व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुगावा के बीच हुआ जिसमे अमर ज्योति विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पांचला के खिलाडी विकास चौधरी ने शानदार जीत दर्ज की। प्रथम दिन के सारे मैच के इवेंट में अमर ज्योति विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पांचला का दबदबा रहा है। इस दौरान मंच संचालन मांगीलाल देवासी ने किया। इस अवसर पर लखमाराम चौधरी उप प्रधान सरनाऊ, दुर्गाराम चौधरी किसान मोर्चा अध्यक्ष, अमृतलाल चौधरी भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, सागर कृष्ण सिंह देवड़ा मंडल अध्यक्ष पांचला, किशोर मैनेजर एसबीआई बैंक पांचला, आईदान राम परमार पीईईओं, दीपाराम खंड समन्वय सरनाऊ, मेघाराम चौधरी अध्यक्ष पांचला ग्राम सेवक सहकारी समिति पांचला, करना राम चौधरी नेनोल, मसरूराम देवासी कूड़ा, ईश्वर सिंह देवडा, जोगसिंह देवडा, वागा राम देवासी, भूपेश गर्ग, विष्णु सोनी, नेथीराम देवासी, कृष्ण चौधरी राजेश्वर इमित्र पांचाला, नरेंद्र मेघवाल आईजी, ईमित्र पांचला, उप प्रधानाचार्य लाला राम चौधरी कार्यालय कार्मिक पीराराम देवासी, मोहन लाल चौधरी, शंकर चौधरी, नेनूराम श्रीमाली, पाताराम फौजी, दिलीप सिंह देवड़ा, परमेश्वर श्रीमाली, मोडा राम देवासी, झाला राम चौधरी, ओमप्रकाश देवासी, कालाराम भील, परखा राम देवासी, हरदाना राम चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!