सांचौर। उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण बिश्नोई ने सोमवार को शहर स्थित इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के वितरण शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मॉडल शिविर केन्द्रों के माध्यम से वितरण के लिए जोन वार सभी डेस्कों का अवलोकन कर डेस्करवार होने वाले कार्यों की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों से आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में विद्युत, पेयजल, बैठक, पंजीयन, वितरण सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लाभार्थियों से वार्ता कर इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के बारे में जानकारी देते हुए इसकी उपयोगिता के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के एसीपी राकेश राठी, प्रोग्रामर संजय सहित अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।