जिले में विकास के नये आयाम स्थापित हुए : पुखराज पाराशर


जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पाराशर ने किया शिलान्यास व लोकार्पण

जालोर। जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कहा कि राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में विकास के नये आयाम स्थापित हुए है जिसमें जालोर जिले में भी बजट घोषणाओं सहित अनेकों विकास के कार्य हुए हैं। राजस्थान को देश में नंबर एक राज्य बनाने के संकल्प को लेकर ‘‘विजन-2030 डॉक्यूमेंट्री’’ के माध्यम से आमजन के सुझाव एवं परामर्श के आधार पर राजस्थान की कल्पना को साकार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अंतिम पायदान के व्यक्ति को लाभांवित किया है। सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान सहित अनेक जनकल्याणकारी कार्य एवं नीतिगत फैसले लिए गए हैं। पाराशर ने कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज, जालोर फोर्ट रोड़, कृषि महाविद्यालय, जालोर शहर में टाउन हॉल सहित अनेक विकास कार्य प्रगति पर हैं। समारोह में जन जाति बोर्ड की कीर्ति सिंह भील ने भी संबोधित किया। जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने 15 लाख रूपयों की लागत से निर्मित पंचायत समिति आहोर में प्रधान कार्यालय तथा 192.45 लाख से निर्मित जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास आहोर का फीता काट शिलापट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया। जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास आहोर के लोकार्पण समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा बालिकाओं को ट्रेक सूट का वितरण किया गया। इससे पूर्व उन्होंने आहोर तहसील के अगवरी में 1515 लाख की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय जनजाति आवासीय विद्यालय अगवरी का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, बीसूका की जिला स्तरीय समिति के उपाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, आहोर प्रधान संतोष कंवर, आहोर नगरपालिका के अध्यक्ष सुजाराम प्रजापत, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कंवरलाल सोनी, आहोर उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान, पुलिस उप अधीक्षक मुकेश चौधरी, आहोर तहसीलदार हितेश त्रिवेदी, सवाराम पटेल, उमसिंह चांदराई, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष लीला राजपुरोहित, क्रीडा परिषद की सदस्य सरोज चौधरी, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी मीणा व मांगीलाल प्रजापत, आमसिंह परिहार, विरेन्द्र जोशी, लालसिंह धानपुर सहित पंचायत समिति सदस्य, विभागीय अधिकारी-कार्मिक एवं बड़ी संख्या नागरिक उपस्थित रहे। *सर्किट हाउस में नवनिर्मित 6 कक्षों का किया लोकार्पण* जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने गुरूवार को सायंकाल सर्किट हाउस में 70.71 लाख की लागत से नवनिर्मित 6 कक्षों का फीता काट पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया। समारोह के दौरान जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर सहित अतिथियों ने मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के 10 लाभार्थियों का माल्यार्पण कर स्कूटी का चाबी प्रदान की। इस अवसर पर भूदान बोर्ड के सदस्य नैनसिंह राजपुरोहित, बीसूका की जिला स्तरीय समिति के उपाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, सवाराम पटेल, उमसिंह चांदराई, लालसिंह धानपुर, जुल्फीकार अली भुट्टो, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार शर्मा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कार्मिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!