-रोटरी सदस्यों द्वारा किया गया 23 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान
जालोर। रोटरी क्लब जालोर द्वारा थैलेसीमिया जागरूकता अभियान के तहत सप्ताह मनाया गया। रोटरी क्लब जालोर के अध्यक्ष डॉ. पवन ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि थैलेसीमिया सप्ताह के तहत विशाल रक्तदान शिविर, आमजन जागरूकता रैली एवं कॉलेज विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पीएमओ सामान्य चिकित्सालय जालोर डॉ. पूनम टाँक ने बताया कि थैलेसीमिया ब्लड का गंभीर आनुवंशिक डिसआर्डर है। इसमें बच्चे में बचपन से ही ब्लड बनना बंद हो जाता है, इससे पीडि़त को हर 3 से 6 महीने में ब्लड चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। ब्लड न चढऩे पर बच्चे की मौत तक हो सकती है। यदि माता या पिता दोनों ही सिंगल जीन माइनर रहें तो उन्हें ये बीमारी नहीं होती है। इसे बीटा थैलेसीमिया कहा जाता है, मगर माता-पिता दोनों के माइनर जीन ही बच्चे में आ जाये तो येकंडीशन थैलसीमिया मेजर की होती है, इसी में ब्लड बनना बंद हो जाता है। जन्म के 6 महीने में पता चलजाता है कि बच्चे की बॉडी में हीमोग्लोबिन नहीं बन पा रहा है। मेजर थैलेसीमिया मरीजों को कम उम्र मेंडायग्नोसिस किया जाता है, उन्हें आजीवन ब्लड ट्रांसफ्यूजन की आवश्यकता होती है। इस वजह से उनकेजीवन जीने की उम्र कम हो जाती है। जबकि माइनर थैलेसीमिया मरीजों मे केवल एनीमिक स्थिति नजर आती है। रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ. पवन ओझा ने बताया कि थैलेसीमिया की जल्दी पहचान एवं निदान के लिएटेस्टिंग पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके अलावा इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ानाअतिआवश्यक है। भारत को दुनिया में थैलेसीमिया की राजधानी कहा जाता है क्योंकि यहां विश्व में थैलेसीमिया केसर्वाधिक मरीज हैं। भारत में प्रतिवर्ष थैलेसीमिया से ग्रस्त 10,000 बच्चे जन्म लेते हैं, जिनमें इस बीमारीकी पहचान उनके जन्म से 3 महीने बाद संभव हो पाती है। थैलेसीमिया खून से जुड़ी एक बीमारी है, जो माता-पिता से उनके बच्चों तक पहुंचती है। मेजर थैलेसीमियाको होने से रोका जा सकता है बशर्ते कि पैरेंट्स बनने से पहले दंपत्ति डॉक्टर से सलाह लें और अपनी जांचकरवाएं। जांच में उन्हें पता चलेगा कि उन्हें किसी भी प्रकार का थैलेसीमिया है या नहीं। इसके आधार पर हीवह अपनी गर्भावस्था की योजना बना पायेंगे। लेकिन आज भी इस बीमारी को लेकर लोगों के बीच कई तरह के मिथक मौजूद हैं। ऐसे में लोगों तक इस बीमारी की सही जानकारी पहुंचाने और इसके प्रति दुनियाभर मेंजागरुकता फैलाने के मकसद से रोटरी क्लब जालोर द्वारा इस प्रकार की कार्यशालाएं और जागरूकता रैली और रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कार्यक्रम के दौरान 23 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान रोटरी सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग अधीक्षक दयाराम चौहान, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी हुकमाराम सुन्देशा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रमेश गहलोत, मोहनसिंह गुर्जर, भूपेन्द्र कुमार, लक्ष्मी दवे सहित कॉलेज स्टाफ और रोटरी क्लब जालोर के वरिष्ठ रोटेरियन कानाराम परमार, सहायक प्रांतपाल तरुण सिद्धावत, सचिव संजय कुमार, रमजान खान एसी, जिशान अली, आर सी सी के गोविंद कुमार इत्यादि सदस्य एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।