कोर्ट परिसर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन
सांचौर। राजस्थान उच्च न्यायालय व जिला एवं सेशन न्यायाधीश जालोर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में कोर्ट परिसर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण व बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण ने श्रमदान किया। इस दौरान अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ललित पुरोहित व तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष हरीश कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के आदर्शों को अपनाने को कहा एवं स्वच्छता को ही सेवा बताते हुए एवं इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी स्वच्छ भारत अभियान को अपने जीवन का एक हिस्सा बना लें तो वह दिन दूर नहीं जब भारत का सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि संपूर्ण भारत स्वच्छ हो जाएगा। इस अवसर पर न्यायिक मजिस्टेंट सिद्धार्थ भारद्वाज व न्यायाधिकारी योगेश कुमार व बार एसोसिएशन अध्यक्ष पुरुषोत्तम दवे सहित सभी अधिवक्तागण व न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।