श्री राममंदिर प्रतिष्ठा के निमंत्रण अक्षत का शहरवासियों ने किया स्वागत


सांचौर। नेहरू कॉलोनी स्थित श्री हनुमान जी मंदिर में अयोध्या से आए अक्षत का पण्डित दिनेश जोशी के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री बलवंत प्रजापत, दिलीप गुप्ता, पंडित दिनेश जोशी, गिरधर वैष्णव, अक्षत लेकर पधारे तब माताओ बहनों ने सौम्या कर मंगल गीत गाते हुए स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्र के प्रबुद्धजन भूपतलाल खत्री ने सभी आगंतुक महानुभावों का दुपट्टा पहन कर अभिवादन किया। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पार्षद डॉ. दिनेश वैष्णव, पार्षद हरीश परमार ने अक्षत पूजन कर रामधुन करते हुए परिक्रमा लगाई। दिलीप गुप्ता ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बताया कि यह अक्षत रामलाल के दर्शन का निमंत्रण है। जिस प्रकार भगवान श्री राम के वनवास से आगमन दीपावली मनाई जाती है उसी प्रकार श्रीरामलला के नीज धाम में विराजमान होने पर दीपोत्सव मनाना है। श्रवणदास वैष्णव ने बताया कि हजारों कारसेवकों के बलिदान एवं हजारों वर्षों की प्रतीक्षा के बाद यह शुभ अवसर आया है। बलवंत प्रजापत ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि 22 जनवरी को क्षेत्र के मंदिरों में विशेष पूजा, सजावट एवं भजन कीर्तन के आयोजन करने है। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ महानुभाव भगवानदास वैष्णव, सज्जन शर्मा, मंगलाराम सुथार, कुशाल जोशी, दलपत दर्जी, रमेश दर्जी नैनोल, नरेश जोशी तंजानिया, रमेश राजपुरोहित, चंपालाल सोनी, जवताराम माली, अमृत सेन, बाबुदास, मन्जीराम माली, महेंद्र सोनी, मुकेश माली, राजेश श्रीमाली, दिनेश माली, किरण वैष्णव, प्रेम दर्जी, राहुल वैष्णव, कल्पेश, दीपक, विमल, हितेश, नरेंद्र सहित बड़ी संख्या में माताएं बहने उपस्थित रही।

पूजित अक्षत वितरण को लेकर बनाई रूपरेखा

नेहरू कॉलोनी स्थित श्री हनुमान जी मंदिर में अयोध्या से आए अक्षत का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूजित अक्षत को घर-घर वितरण की रूपरेखा बनाई गई। तथा प्रसाद वितरण कर सभी आगंतुक महानुभावों का आभार व्यक्त किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!